सारण: पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय का सारण से भोजपुर स्थानांतरण होने पर पुलिसकर्मियों ने विदाई समारोह रखा. जिसमें स्थानीय लोग, स्वंयसेवी संगठन और नेताओं का तांता लगा रहा. इन लोगों ने सारण एसपी से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने करीब तीन साल 15 दिन के कार्यकाल में अपराधियों पर नकेल कसने में सफल रहे हैं. अपनी कार्यकुशलता के बल पर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है.
एसपी के कार्यों को रखेगा याद
सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर के कार्यकाल में किए गए कार्यों को सारण वासियों और सहयोगी पुलिसकर्मी याद रखेगा. सारण जिले में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मीयो ने पुलिस कप्तान हरकिशोर राय का सम्मान किया और उन्हे अपनी नवपदस्थापना जिला भोजपुर के लिए रवाना किया. अपने कार्यकाल में बालू माफिया पर नकेल कसने और शराब का अवैध धंधा करने वाले लोगों की धर पकड़ करने में हमेशा वे आगे रहे है. हमेशा की तरह पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई भी की है.
पुलिसकर्मी का हौसला बढ़ाया
इस सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि जहां भी रहिए स्वयं सुरक्षित रहिए और समाज को सुरक्षित रखिए. साथ ही अपने दायित्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन कीजिए. एक दिन आप भी इससे बड़े सम्मान के हकदार होंगे. कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए आप सभी स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखे और जारी निर्देशों का पालन करें.