सारण(छपरा): छपरा में शनिवार को गायब हुए नवजात बच्चे का मामला काफी गरमा गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस केंद्र से सुरक्षा स्टाफ ने बच्चे को बेच दिया है. बता दें कि छपरा सदर अस्पताल के शिशु गहन जांच चिकित्सा केंद्र से बच्चा गायब हो गया था. बच्चा करीब 4 दिन पहले हुआ था और कम वजन और कम दिन में होने के कारण इसे गहन विशेष चिकित्सा केंद्र में रखा गया था. परिजन अस्पताल गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर चुके हैं.
डाइपर लेने गए थे परिजन, तभी गायब हुआ बच्चा
बच्चे के परिजन को कहा गया कि आप हगीज लेकर आइए. जब तक परिजन हगीज लेकर आए. उनका बच्चा गायब था. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद जिलाधिकारी और एसपी ने भी छपरा सदर अस्पताल का दौरा किया. शीघ्र ही बच्चे को बरामद करने का दावा किया. लेकिन अभी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस बच्चे की बरामदगी नहीं हो सकी है. जिससे बच्चे के परिजनों में खासा आक्रोश है.
![घेराव करने पहुंचे परिजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sar-gaaybnvjaatshishukibraamdginhihoneprijnonekiyaahangaamaa-eid-bh-10022_24012021150105_2401f_01216_312.jpg)
ये भी पढ़ें- जानिए, अर्श से फर्श पर पहुंचे लालू के बारे में रोचक तथ्य
परिजनों ने धरना देना शुरू किया
परिजनों ने धरना प्रदर्शन और घेराव का कार्यक्रम शुरू कर दिया. संयोग से आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को छपरा सदर अस्पताल में स्कैन सेंटर का उद्घाटन करने आना था. लेकिन परिजनों के हंगामे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री छपरा सदर अस्पताल नहीं पहुंचे. जबकि मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गई थी. पूरे सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. परिजनों को गेट पर से पुलिस प्रशासन ने जबरदस्ती हटा भी दिया. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री नहीं पहुंचे.
![घेराव करने पहुंचे परिजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sar-gaaybnvjaatshishukibraamdginhihoneprijnonekiyaahangaamaa-eid-bh-10022_24012021150105_2401f_01216_1098.jpg)
ये भी पढ़ें- लालू की सेहत को लेकर CM नीतीश चिंतित, कहा- अब उनकी स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लेता, क्योंकि...
एसपी ने दिया आश्वासन
परिजनों के द्वारा पहले सदर अस्पताल गेट पर काफी देर तक धरना प्रदर्शन किया गया. मंत्री को घेरने का प्रयास किया गया. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल नहीं पहुंचे. इसके बाद इन्होंने छपरा के जिलाधिकारी के आवास पर जाकर घेराव किया. एसपी से भी बात की. बाद में जिला प्रशासन के एसडीएम द्वारा इन लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटा दिया गया. एसपी ने कहा है कि हमें अपना काम करने दें. हम जल्द बच्चे की रिकवरी करेंगे. छपरा एसपी ने शाम तक का समय लिया है. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द बच्चे को रिकवर कर लेंगे.