ETV Bharat / state

प्रेमिका को पाने के लिए रचा अपनी ही हत्या का षड्यंत्र, एक चूक से हुआ खुलासा - etv bharat

सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसके साथ मिलकर सारण में खुद की हत्या की साजिश रच डाली (Fake Murder Case Exposed in Saran). कई दिनों तक पुलिस शव बरामदगी को लेकर खाक छानती रही. लेकिन, एक चूक से पूरे षड्यंत्र को खुलासा हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में फर्जी हत्याकांड का खुलासा
सारण में फर्जी हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:20 AM IST

सारण: बिहार के सारण जिले में अपने प्यार को पाने की सनक में एक प्रेमी ने अपनी ही हत्या का ड्रामा रचा (Conspiracy to Murder). दरअसल, छपरा में कुछ दिनों पहले प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जब मामले की तफ्तीश शुरू हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतक प्रेमी को जिंदा बरामद कर लिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी और फर्जी हत्याकांड में मददगार युवक के साथ प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जमुई के अस्पताल में एएनएम Vs आशा, देखें झोंटा-झोंटी LIVE

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बलुआ टोला गांव में मुन्ना कुमार साह पिता राजकुमार साह ने अपनी प्रेमिका से मिलकर अपनी ही हत्या की साजिश रची थी. जिसमें उसको जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, मामले में अपनी ही हत्या की झूठी साजिश रचने और परिजनों द्वारा घर में जबरन घुसकर मारपीट करने की प्राथमिकी युवती के पड़ोसी राजेन्द्र ठाकुर ने दर्ज कराई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जालसाज प्रेमी मुन्ना कुमार और उसके फर्जी हत्याकांड में सहयोगी रहे मनु कुमार को मंडल कारा छपरा भेज दिया.

बता दें कि मुन्ना कुमार और उसके सहयोगी ने छपरा के किसी निजी क्लीनिक के ब्लड बैंक से दो पैकेट खून खरीदकर गांव में पड़ोसी टुनटुन साह के बंद मकान के कमरे और सड़क पर खून गिराकर अपनी हत्या की झूठी साजिश रची थी. साथ ही प्रेमिका के पड़ोसियों को मारपीट कर जख्मी भी करा दिया था. मशरक पुलिस, खोजी कुत्ते और फोरेंसिक टीम भी उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाने में 4 दिन तक खाक छानती रही थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पर्यटन मंत्री के बेटे की गुंडई, क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर दनादन दागी गोली, ग्रामीणों ने दौड़ाकर छीनी बंदूक

वहीं, मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा और दारोगा राजेश कुमार रंजन भी नदी, जंगल और आसपास के जिलों में खाक छानते देखे गए थे. तभी षड्यंत्रकारी प्रेमी दरियापुर में पकड़ा गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रेमी मुन्ना साह, भाई अरूण कुमार और कांड में सहयोगी मनु कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हालांकि, पिस्टल के साथ मुन्ना का वायरल फोटो अब भी चर्चा में है और पुलिस उस पिस्टल की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दुकान में चोरी करता पकड़ाया चोर, ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर की खूब पिटाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण जिले में अपने प्यार को पाने की सनक में एक प्रेमी ने अपनी ही हत्या का ड्रामा रचा (Conspiracy to Murder). दरअसल, छपरा में कुछ दिनों पहले प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जब मामले की तफ्तीश शुरू हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतक प्रेमी को जिंदा बरामद कर लिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी और फर्जी हत्याकांड में मददगार युवक के साथ प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जमुई के अस्पताल में एएनएम Vs आशा, देखें झोंटा-झोंटी LIVE

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बलुआ टोला गांव में मुन्ना कुमार साह पिता राजकुमार साह ने अपनी प्रेमिका से मिलकर अपनी ही हत्या की साजिश रची थी. जिसमें उसको जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, मामले में अपनी ही हत्या की झूठी साजिश रचने और परिजनों द्वारा घर में जबरन घुसकर मारपीट करने की प्राथमिकी युवती के पड़ोसी राजेन्द्र ठाकुर ने दर्ज कराई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जालसाज प्रेमी मुन्ना कुमार और उसके फर्जी हत्याकांड में सहयोगी रहे मनु कुमार को मंडल कारा छपरा भेज दिया.

बता दें कि मुन्ना कुमार और उसके सहयोगी ने छपरा के किसी निजी क्लीनिक के ब्लड बैंक से दो पैकेट खून खरीदकर गांव में पड़ोसी टुनटुन साह के बंद मकान के कमरे और सड़क पर खून गिराकर अपनी हत्या की झूठी साजिश रची थी. साथ ही प्रेमिका के पड़ोसियों को मारपीट कर जख्मी भी करा दिया था. मशरक पुलिस, खोजी कुत्ते और फोरेंसिक टीम भी उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाने में 4 दिन तक खाक छानती रही थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पर्यटन मंत्री के बेटे की गुंडई, क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर दनादन दागी गोली, ग्रामीणों ने दौड़ाकर छीनी बंदूक

वहीं, मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा और दारोगा राजेश कुमार रंजन भी नदी, जंगल और आसपास के जिलों में खाक छानते देखे गए थे. तभी षड्यंत्रकारी प्रेमी दरियापुर में पकड़ा गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रेमी मुन्ना साह, भाई अरूण कुमार और कांड में सहयोगी मनु कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हालांकि, पिस्टल के साथ मुन्ना का वायरल फोटो अब भी चर्चा में है और पुलिस उस पिस्टल की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दुकान में चोरी करता पकड़ाया चोर, ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर की खूब पिटाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.