छपरा: बिहार के छपरा में उत्पाद विभाग के सिपाहियों की मनमानी का मामला सामने आया है. एक गांव में शादी वाले घर में घुसकर शराब के नाम पर उत्पाद विभाग पुलिस के सिपाहियों ने घर वालों पर जमकर डंडा चलाया. सिपाहियों ने किसी को नहीं छोड़ा. बूढ़े, बच्चे, महिला, पुरुष और बच्चियों तक को नहीं छोड़ा. एक तरफ से सभी पर डंडा चलाया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहियां गांव का है. शादी समारोह में आए हुए कई लोगों को पीटा गया और उसके साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार करके भी उत्पाद थाने की पुलिस अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब कांड का सच: अब भी छपरा में बिक रहा 20 रुपए में मौत का सामान, देखें VIDEO
शादी वाले घर में की गई तोड़-फोड़: मेहियां गांव में घरों में घुसकर उत्पाद विभाग की टीम ने जबरदस्त तोड़फोड़ की. वहां पर पुलिस वालों ने एक तरफ से डंडा चलाना शुरू कर दिया. इसमें बच्चे बूढ़े जवान और यहां तक की लड़कियों को भी इन जवानों ने बुरी तरह से पीटा. हद तो तब हो गई जब गांव के लोगों के पीटने के बाद घर में घुसकर घर का सारा फर्नीचर और अन्य सामान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. जिस घर में ऐसी कार्रवाई की गई, वहां से कल बारात जानी थी और आज पूजा पाठ का आयोजन किया गया था.
"हमारे घर में लड़के की शादी है. उत्पाद विभाग की टीम जबदस्ती घर का दरवाजा तोड़कर घुसा और सब लोगों को पीटा. नौतारी में आए लोगों को पकड़कर ले गए. घर का एक-एक सामान तोड़ दिया" - जोगेंद्र राम, पीड़ित
आक्रोशित लोगों ने एनएच को किया जाम: इस घटना के बाद के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोग ने छपरा के निवासी टोला चौक एनएच 722 और एन एच 19 के मिलन स्थल को जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन करने लगे. इन लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. मुफस्सिल थाना की पुलिस इन लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि उत्पाद विभाग के कल की छापामारी अभियान के दौरान गांव वालों से तीखी बहस और मारपीट की घटना के बाद विरोध में आज उत्पाद विभाग और बीएमपी पुलिस ने मिलकर पूरे गांव में जबरदस्त तोड़-फोड़ की और लोगों को जमकर पीटा है.
"कल कोई छापेमारी हुई थी. उसमें कुछ लोगों को पकड़कर ले गया था. उसमें पुलिस और ग्रामीणों में कुछ तू-तू मैं-मैं हुआ था. उसके बाद आज करीब 50 सिपाही और अधिकारी आए और एक तरफ से इन लोगों को पीटा. इनके घर में शादी है और यहां तोड़फोड़ और मारपीट कर कुछ लोगों को ले गए. उत्पाद पुलिस ने ऐसा व्यवहार किया जैसा आतंकवादियों के साथ भी नहीं होता है" - विनोद कुमार सिंह, ग्रामीण