सारण: जिले के छपरा में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सारण समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए सारण प्रमंडल आयुक्त पूनम ने कहा कि वयस्क हो जाने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को सबसे बड़ा और सशक्त अधिकार मताधिकार है. प्रत्येक मतदाता को निर्वाचन के समय अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से कर्क भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करना चाहिए.
![मतदाता दिवस पर समारोह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sar-chapraamemtdaataadivskaakiyaagayaaaayojn-eid-bh-10022_25012021200159_2501f_1611585119_740.jpg)
''राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य देश लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सबको भागीदारी सुनिश्चित करना है. सभी मतदाता सशक्त ,सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक बने. सारण जिला में मतदाता सूची का लिंगानुपात जिले की जनगणना लिंगानुपात से कम है''- पूनम, सारण प्रमंडल आयुक्त
'मतदान की प्रक्रिया में बनें सहभागी'
सारण प्रमंडल आयुक्त ने कहा कि जो भी युवा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जाना चाहिए. ताकि कोई व्यक्ति छूटे नहीं. हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जिसका हमें गर्व होना चाहिए. लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया में सहभागी बनकर जिला, राज्य और देश को सशक्त बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सारणः SIT का दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल
कार्यक्रम का किया विधिवत उद्घाटन
आयुक्त एवं जिला अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. जिलाधिकारी नीलेश रामचन्द्र देवरे ने इस अवसर पर स्वागत भाषण में कहा कि आज ही के दिन 1950 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा के संदेश को भी सुनाया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पहली बार मतदाता बने युवाओं को आयुक्त और जिला अधिकारी के द्वारा एपिक कार्ड प्रदान किया गया.