सारण (छपरा): वाल्मीकि नगर बैराज से 2 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद छपरा में बाढ़ की स्थिति एक बार पुनः बिगड़ रही है. कई नए जगहों पर बाढ़ का पानी फैल रहा है. जिले के तरैया पानापुर एसएच-104 सड़क पर चैनपुर निरीक्षण भवन के पास बाढ़ के पानी के रिसाव से एसएच में तेजी से कटाव हो रहा है.
सड़क का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त
एसएच सड़क में तेजी से कटाव और सड़क का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त होता देख आसपास के ग्रामीण काफी भयभीत हैं. सड़क के नीचे से पानी का तेजी से रिसाव जारी है. जिस कारण सड़क का बाहरी हिस्सा कट कर गिर रहा है. सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई.
![chapra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:55:24:1597656324_bh-sar-sadkkaaktaav-eid-bh-10022_17082020144436_1708f_1597655676_1100.jpg)
पानी का हो रहा रिसाव
अनिल यादव ने बताया कि इधर बाढ़ के पानी का दबाव ज्यादा हो गया है. जिस कारण निरीक्षण भवन के पास एसएच में लगे कोलघट (सायफन) के बगल से सड़क के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा है. पानी रिसाव से सड़क का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर तेजी से ध्वस्त हो रहा है.
व्यवस्था करने की मांग
अगर जल्द इसकी मरम्मत नहीं की गयी, तो बाढ़ के पानी के बहाव में उक्त सड़क पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो सकता है. जिससे पानापुर प्रखंड समेत आसपास के आधा दर्जन गांव का सम्पर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से टूट सकता है. मुखिया प्रतिनिधि ने स्थानीय प्रशासन से फिलहाल इसकी व्यवस्था करने की मांग की है.