ETV Bharat / state

छपरा में चलाया गया अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान, फुटपाथ को कराया गया मुक्त - chhapara muncipal corporeation

छपरा में नगरनिगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एसडीओ के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान सड़क किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाया गया और अतिक्रमण करने वालों से जुर्माने की राशि भी वसूली गयी.

अतिक्रमण हटाते नगर निगम के कर्मचारी
अतिक्रमण हटाते नगर निगम के कर्मचारी
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:00 PM IST

छपराः गुरुवार को थाना चौक से लेकर कचहरी स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी गण के साथ छपरा के एसडीओ अरुण कुमार सिंह भी शामिल रहे. एसडीओ के नेतृत्व में चलाए गए इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों किनारों पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटाया गया. इस दौरान अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों पर आर्थिक रूप से जुर्माना भी लगाया गया.

शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति

छपरा शहर में बढ़ती हुई जाम को समस्या को लेकर जिला प्रशासन व नगरनिगम ने जाम लगने वाले इलाकों का चिन्हित किया है. दरअसल सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जा करके फुटपाथ पर दुकानें लगायी जाती हैं. जिसके चलते आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जिला प्रशासन के साथ मिलकर चलाया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

अतिक्रमण करने वालों से वसूला गया जुर्माना

अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथ दुकानदारों और फुटपाथ पर अतिक्रमण किए हुए कुछ लोग अपना सामान समेट कर भाग खड़े हुए. वहीं जिन दुकानदारों ने अवैध निर्माण किया था, उनके निर्माण को बुलडोजर से गिराया व हटाया गया. इस दौरान लगभग 50 दुकानदारों पर 13,500 का जुर्माना वसूला गया.

अतिक्रमण हटाते नगर निगम के कर्मचारी
अतिक्रमण हटाते नगर निगम के कर्मचारी

अपर नगर आयुक्त ने अतिक्रमण न करने की दी हिदायत

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि आज से यह अभियान शुरू किया गया है और यह अभियान पूरे छपरा शहर में चलाया जाएगा. इससे लोगों को मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी जाती है कि फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करें, अगर किसी ने अतिक्रमण किया है तो वह खुद खाली कर दें.

छपराः गुरुवार को थाना चौक से लेकर कचहरी स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी गण के साथ छपरा के एसडीओ अरुण कुमार सिंह भी शामिल रहे. एसडीओ के नेतृत्व में चलाए गए इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों किनारों पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटाया गया. इस दौरान अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों पर आर्थिक रूप से जुर्माना भी लगाया गया.

शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति

छपरा शहर में बढ़ती हुई जाम को समस्या को लेकर जिला प्रशासन व नगरनिगम ने जाम लगने वाले इलाकों का चिन्हित किया है. दरअसल सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जा करके फुटपाथ पर दुकानें लगायी जाती हैं. जिसके चलते आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जिला प्रशासन के साथ मिलकर चलाया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

अतिक्रमण करने वालों से वसूला गया जुर्माना

अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथ दुकानदारों और फुटपाथ पर अतिक्रमण किए हुए कुछ लोग अपना सामान समेट कर भाग खड़े हुए. वहीं जिन दुकानदारों ने अवैध निर्माण किया था, उनके निर्माण को बुलडोजर से गिराया व हटाया गया. इस दौरान लगभग 50 दुकानदारों पर 13,500 का जुर्माना वसूला गया.

अतिक्रमण हटाते नगर निगम के कर्मचारी
अतिक्रमण हटाते नगर निगम के कर्मचारी

अपर नगर आयुक्त ने अतिक्रमण न करने की दी हिदायत

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि आज से यह अभियान शुरू किया गया है और यह अभियान पूरे छपरा शहर में चलाया जाएगा. इससे लोगों को मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी जाती है कि फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करें, अगर किसी ने अतिक्रमण किया है तो वह खुद खाली कर दें.

Last Updated : Dec 15, 2020, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.