ETV Bharat / state

छपरा में 24 लाख का गबन मामले में कार्रवाई, लिपिक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, जानिए क्या है मामला - छपरा में 24 लाख का गबन

Chapra Crime news बिहार के छपरा में गबन मामले में लिपिक को जेल भेज दिया गया. छपरा सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत लिपिक धनंजय श्रीवास्तव पर 24 लाख रुपए के गबन का आरोप है. इसी मामले में गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा सदर अस्पताल
छपरा सदर अस्पताल
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:10 PM IST

सारणः बिहार के छपरा स्वास्थ्य विभाग में गबन (embezzlement In Chapra Health Department) मामले में कार्रवाई की गई है. गबन के आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लिपिक धनंजय श्रीवास्तव सिविल सर्जन कार्यालय में काम करता था, जिसपर 24 लाख रुपए के गबन करने का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने इसकी जानकारी दी. वहीं इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में खबलबली मच गई है.

यह भी पढ़ेंः पटना साहिब गुरुद्वारा : पूर्व जत्थेदार पर लाखों का सोना गबन के खिलाफ धरना

कलेक्शन राशि का दुरुपयोगः गौरतलब हो कि जिले भर के अल्ट्रासाउंड सेंटर से एक निश्चित रकम एनुअल फीस के तौर पर लिया जाता था. जिसे सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत लिपिक धनंजय श्रीवास्तव ही कलेक्शन करते थे. साल भर के कलेक्शन राशि जो लगभग 24 लाख़ रुपए होती है, उसको सरकारी कोष में जमा नहीं किया गया. उलटे उस राशि का दुरुपयोग किया गया. जब भी लिपिक को सिविल सर्जन द्वारा पैसा जमा करने की बात कही जाती थी तो वह आनाकानी करने लग जाता था.

सीएस से झड़प भी हुई थीः मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा और लिपिक धनंजय श्रीवास्तव के बीच कई बार झड़प भी हुई थी. लिपिक ने इस मामले में सिविल सर्जन को धमकी भी दी थी. जिसके बाद सिविल सर्जन गबन मामले को लेकर भगवान बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी मामले में पुलिस ने लिपिक को गिरफ्तार किया था. जिसे सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने जांच कर जेल भेज दिया.

"लिपिक पर 24 लाख रुपए के गबन करने आरोप था. सिविल सर्जन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में लिपिक को गिरफ्तार किया गया था. जिसे जांच के बाद जेल भेज दिया गया है." - रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर, भगवान बाजार

सारणः बिहार के छपरा स्वास्थ्य विभाग में गबन (embezzlement In Chapra Health Department) मामले में कार्रवाई की गई है. गबन के आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लिपिक धनंजय श्रीवास्तव सिविल सर्जन कार्यालय में काम करता था, जिसपर 24 लाख रुपए के गबन करने का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने इसकी जानकारी दी. वहीं इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में खबलबली मच गई है.

यह भी पढ़ेंः पटना साहिब गुरुद्वारा : पूर्व जत्थेदार पर लाखों का सोना गबन के खिलाफ धरना

कलेक्शन राशि का दुरुपयोगः गौरतलब हो कि जिले भर के अल्ट्रासाउंड सेंटर से एक निश्चित रकम एनुअल फीस के तौर पर लिया जाता था. जिसे सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत लिपिक धनंजय श्रीवास्तव ही कलेक्शन करते थे. साल भर के कलेक्शन राशि जो लगभग 24 लाख़ रुपए होती है, उसको सरकारी कोष में जमा नहीं किया गया. उलटे उस राशि का दुरुपयोग किया गया. जब भी लिपिक को सिविल सर्जन द्वारा पैसा जमा करने की बात कही जाती थी तो वह आनाकानी करने लग जाता था.

सीएस से झड़प भी हुई थीः मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा और लिपिक धनंजय श्रीवास्तव के बीच कई बार झड़प भी हुई थी. लिपिक ने इस मामले में सिविल सर्जन को धमकी भी दी थी. जिसके बाद सिविल सर्जन गबन मामले को लेकर भगवान बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी मामले में पुलिस ने लिपिक को गिरफ्तार किया था. जिसे सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने जांच कर जेल भेज दिया.

"लिपिक पर 24 लाख रुपए के गबन करने आरोप था. सिविल सर्जन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में लिपिक को गिरफ्तार किया गया था. जिसे जांच के बाद जेल भेज दिया गया है." - रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर, भगवान बाजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.