ETV Bharat / state

Bihar Politics: PK ने मोदी पर किया कटाक्ष, जनता से कहा- 56 इंच का सीना देखकर वोट किए थे, इसलिए.. - ETV Bihar News

सारण में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर कटाक्ष बोला है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के 56 इंच का सीना देखकर मोदी को वोट किए थे. इसलिए बिहार के लोगों को मजदूरी करने गुजरात जाना पड़ता है.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:44 PM IST

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

छपरा: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishor) इन दिनों जन सुराज पदयात्रा पर निकले हुए हैं. जन सुराज पदयात्रा के 188वें दिन की शुरुआत सारण के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत से हुई. पदयात्रा कैंप में सर्वधर्म प्रार्थना हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ गोपालपुर पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले. आज जन सुराज पदयात्रा चतुरपुर, परमानंदपुर, गोविंद चक, खरिका होते हुए सोनपुर प्रखंड अंतर्गत भरपुरा पंचायत के केपीएसपी हाई स्कूल मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'शराबबंदी कानून को फौरन वापस ले सरकार', प्रशांत किशोर की CM नीतीश से बड़ी मांग

सोनपुर में पीके की यात्रा: दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 3 आम सभाओं को संबोधित किया और 6 पंचायत के 15 गांवों से गुजरते हुए 11 किमी की पदयात्रा तय की. जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पदयात्रा के माध्यम से आपको बताने आया हूं कि आप जिस चीज पर वोट कर रहे हैं. वो देर से ही सही आपको मिल तो रहा है.

लोगों को दी नसीहत: आपने राम मंदिर के लिए वोट किया तो राम मंदिर 30 साल लेट ही सही बन तो रहा है, आपने वोट किया था मोदी जी, के 56 इंच का सीना देखकर वोट किया था. आज बिहार के लड़के मजदूरी करने जा ही रहे हैं. कहने का मतलब है कि जब आप शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट कर ही नहीं रहे हैं. यही बताने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं.

तेजस्वी पर किया कटाक्ष: सारण के सोनपुर में जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत देखिए कि जिस आरजेडी ने 15 साल में एक भी नौकरी नहीं दी. उन्हें अब यह बताने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है कि सरकार में आने के बाद उन्होंने अब तक 20 हजार नौकरियां दे दी.

"आज लोग मुझे बता रहे थे कि चाचा-भतीजा बिहार को लूट रहे हैं. तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार में आने के बाद वो 10 लाख नौकरी देंगे. सभी लोगों को पता था कि तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख नौकरी का किया गया वादा सरासर झूठा है. मैं लोकतंत्र की ताकत बताने के लिए ही पैदल चल रहा हूं. वोट नहीं मांग रहा हूं. जिस पार्टी, जिस दल को वोट करना है कीजिए पर वोट करने से पहले अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर वोट कीजिए."- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

छपरा: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishor) इन दिनों जन सुराज पदयात्रा पर निकले हुए हैं. जन सुराज पदयात्रा के 188वें दिन की शुरुआत सारण के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत से हुई. पदयात्रा कैंप में सर्वधर्म प्रार्थना हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ गोपालपुर पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले. आज जन सुराज पदयात्रा चतुरपुर, परमानंदपुर, गोविंद चक, खरिका होते हुए सोनपुर प्रखंड अंतर्गत भरपुरा पंचायत के केपीएसपी हाई स्कूल मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'शराबबंदी कानून को फौरन वापस ले सरकार', प्रशांत किशोर की CM नीतीश से बड़ी मांग

सोनपुर में पीके की यात्रा: दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 3 आम सभाओं को संबोधित किया और 6 पंचायत के 15 गांवों से गुजरते हुए 11 किमी की पदयात्रा तय की. जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पदयात्रा के माध्यम से आपको बताने आया हूं कि आप जिस चीज पर वोट कर रहे हैं. वो देर से ही सही आपको मिल तो रहा है.

लोगों को दी नसीहत: आपने राम मंदिर के लिए वोट किया तो राम मंदिर 30 साल लेट ही सही बन तो रहा है, आपने वोट किया था मोदी जी, के 56 इंच का सीना देखकर वोट किया था. आज बिहार के लड़के मजदूरी करने जा ही रहे हैं. कहने का मतलब है कि जब आप शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट कर ही नहीं रहे हैं. यही बताने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं.

तेजस्वी पर किया कटाक्ष: सारण के सोनपुर में जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत देखिए कि जिस आरजेडी ने 15 साल में एक भी नौकरी नहीं दी. उन्हें अब यह बताने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है कि सरकार में आने के बाद उन्होंने अब तक 20 हजार नौकरियां दे दी.

"आज लोग मुझे बता रहे थे कि चाचा-भतीजा बिहार को लूट रहे हैं. तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार में आने के बाद वो 10 लाख नौकरी देंगे. सभी लोगों को पता था कि तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख नौकरी का किया गया वादा सरासर झूठा है. मैं लोकतंत्र की ताकत बताने के लिए ही पैदल चल रहा हूं. वोट नहीं मांग रहा हूं. जिस पार्टी, जिस दल को वोट करना है कीजिए पर वोट करने से पहले अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर वोट कीजिए."- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.