छपरा: जिले के मरहौरा में विधानसभा चुनाव को लेकर एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में वर्तमान राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि डीजल रेल इंजन कारखाना को बांटने वाले को जनता कभी माफ नहीं करेगी.
तीन भागों में बांटा गया डीजल कारखाना
विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के माध्यम से मरहौरा में कई ऐतिहासिक काम किए गए हैं. लेकिन मरहौरा डीजल इंजन कारखाने को तीन भागों में बांटने वालों को मरहौरा की जनता कभी माफ नहीं करेगी. इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उन्हें उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत से इस कारखाने के मूल स्वरूप को बर्बाद कर दिया गया है. एक भाग रोजा दूसरा भाग गांधीधाम में ले जाकर स्थापित किया गया.
'मुख्यमंत्री साधे हैं चुप्पी'
इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं केंद्र और राज्य दोनों जगह पर एनडीए की सरकार है. एनडीए के नेता किस तरह का विकास मरहौरा और बिहार का करना चाहते हैं, जो यहां के उद्योग धंधे को दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा है. इस मौके पर नगर क्षेत्र के असोइया में राजद प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार राय को सिक्कों से तौला गया.
जीत का किया दावा
इस दौरान जितेंद्र राय के पक्ष में अपने समर्थन का दावा करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है. मुख्य पार्षद ने कहा कि विधायक जितेंद्र की पूरे क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान है. लोगों की जरूरतों पर वह हमेशा मददगार के रूप में खड़े रहते हैं. मरहौरा के समस्याओं के निराकरण, क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहे है. ऐसे में लोगों को अपार जनसमर्थन उनके साथ है. इस दौरान राजद उम्मीदवार जितेंद्र ने कहा कि वे लोग सदैव उनके साथ खड़े होकर मरहौरा के विकास में सहयोग करते हैं. वे जनता के कर्ज को विकास के कार्यों को गति देकर और पूरा करने का प्रयास करेंगे.