छपरा: बिहार की राजनीति (Bihar Political Crisis) में सरकार बदलते ही आरजेडी नेताओं पर बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं, इसी बीच छपरा के एकमा विधायक श्रीकांत राय (Ekma RJD MLA Shrikant Rai) विवादों में घिर गए हैं. ताजा मामला उनके अश्लील वीडियो (Chapra Viral Video) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए विधायक श्रीकांत राय ने इस वीडियो में खुद की प्रेजेंस से इंकार किया है. उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर अश्लील वायरल वीडियो मेरा हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. इस मामले में उन्होंने FIR भी दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
श्रीकांत राय ने दर्ज कराई FIR: अश्लील वीडियो के वायरल होते ही विधायक श्रीकांत राय से असलियत जानने के लिए मीडिया कर्मियों ने उनकी प्रतिक्रिया लेनी शुरू की. इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि वायरल हो रहा वीडियो अगर उनका हुआ तो वो राजनीति छोड़ देंगे. इस मामले में विधायक श्रीकांत राय ने सारण एसपी संतोष कुमार को इस बारे में जानकारी दी और प्रसारित करने वाले यू ट्यूब चैनल पर FIR भी दर्ज करवाया है. शिकायत में कहा गया है कि वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और उन्हें बदनाम करने की साजिश है. बता दें कि यह मामला साइबर क्राइम में भी गया है.
''अगर वायरल हो रहा वीडियो मेरा हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और संन्यास ले लूंगा. ये मेरी छवि को खराब करने के लिए साजिश की गई है''- श्रीकांत राय, आरजेडी विधायक, एकमा
छवि खराब करने की साजिश का आरोप: वैसे जहां तक श्रीकांत राय की बात है तो वह काफी सात्विक प्रवृत्ति के माने जाते हैं. उनकी क्षेत्र में अच्छी छवि है. जबकि वायरल वीडियो आगरा के किसी वकील का बताया जा रहा है. वैसे एक बार फिर यूट्यूब चैनल के सत्यता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. साइबर क्राइम को ये मामला दिया गया है. वीडियो की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि दिख रहे वायरल वीडियो में साजिश की जड़ें कहां तक हैं.