सोनपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने सोनपुर मंडल के हाजीपुर और सोनपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हाजीपुर स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की.
सोनपुर स्टेशन का निरीक्षण
इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने सोनपुर स्टेशन का भी निरीक्षण किया और सोनपुर के नए स्टेशन भवन के निर्माण स्थल, अंडरपास आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश और सुझाव दिए.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर अनिल कुमार गुप्ता, अपर मंडल, रेल प्रबंधक 1 पी.के. सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक 2 अरुण कुमार यादव, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) संजय कुमार सिंह, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, चंद्रशेखर प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.