सारण: बिहार के छपरा में डा. गौरव मंगला (Chapra New SP Dr Gaurav Mangla) को जिले का नया एसपी बनाया गया है. छपरा जहरीली शराब कांड के बीच इस बात की जानकारी बिहार सरकार की गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. गृह विभाग के सूत्र के अनुसार बिहार के 23 जिलों के एसपी का स्थानांतरण किया गया है. जिसमें नवादा के एसपी डा गौरव मंगला को सारण का नया एसपी बनाया गया है. जबकि सारण के निवर्तमान एसपी संतोष कुमार को पटना में 'पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल प्रशिक्षण बिहार' बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में एक IAS अधिकारी का तबादला 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार
23 जिलों के एसपी का किया गया ट्रांसफर: इस प्रकार सारण जिले के एसपी संतोष कुमार को शंटिंग पोस्ट पर भेजा गया है. गौरतलब है कि एसपी संतोष कुमार जहरीली शराब कांड के बाद से सभी राजनीतिक दल और आम आदमी के निशाने पर रहे हैं. क्योंकि एसपी संतोष कुमार के कार्यकाल में लगभग तीन बार जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है और इस बार सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके बाद वह लगातार लोगों के निशाने पर रहे हैं और उन पर गाज गिरनी लगभग तय मानी जा रही थी. इसी क्रम में साल 2022 के अंतिम दिन आज गृह और कार्य विभाग के 23 जिलों के एसपी का ट्रांसफर किया गया है.
सारण एसी संतोष कुमार का तबादला: भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है.
एसपी संतोष कुमार को जिले से हटा कर विशेष कार्य बल प्रशिक्षण का एसपी बनाया गया है. अब आने वाले नए पुलिस कप्तान डॉक्टर गौरव मंगला से सारण के जनता को उम्मीद होगी कि जिले में कानून का राज स्थापित हो और अपराधिक गतिविधि में शामिल लोगों पर त्वरित कार्रवाई हो. अब देखना यह होगा कि आने वाले नए एसपी डा गौरव मंगला किस तरह अपराधियों पर नकेल कसते हैं और सारण जिले में शांति व्यवस्था कायम करते हैं.