छपरा: स्वास्थ्य महकमा कोरोना संक्रमण के दौरान भी मरीजों के इलाज में लापरवाही बरत रहा है. इस बीच विभिन्न जिले के जिलाधिकारी लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान 17 डॉक्टर गायब मिले. जिसके बाद सभी डॉक्टरों को शो कॉज किया गया है.
यह भी पढ़ें - आधी रात महिला ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, चालान काटने पर बोली- 'हेलमेट को लात मारो, कोरोना पर बात करो'
बताया जाता है कि इसी क्रम में जिले के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश राम चंद्र देवरे जब सदर अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तो 17 डॉक्टर गायब मिले. इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी के खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया.
दरअसल, निरीक्षण के दौरान डीएम ने कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजों की संख्या में वृद्धि को लेकर तैयार अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त बेडों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम उनके द्वारा मरीजों से बातचीत कर वहां की व्यवस्था के विषय में जानकारी हासिल की.
यह भी पढ़ें - कोरोना वैक्सीन: अफवाहों पर न करें विश्वास, इनसे जानिए क्या होता है टीका लगवाने के बाद?
इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों के ईलाज हेतु सभी आवश्यक संसाधनों को अधिक से अधिक क्रय कर उपलब्ध करायें. वहीं ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहनेवाले चिकित्सकों के संबंध में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.