छपरा: सारण में डॉक्टर से मारपीट (Doctor Assaulted in Saran) करने का मामला सामने आया है. मशरख प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर से ड्यूटी के दौरान फार्मासिस्ट ने गाली-गलौच और धक्का मुक्की की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरख में चिकित्सक डॉ आशिफ इकबाल ड्यूटी पर तैनात थे लेकिन फार्मासिस्ट अरविंद कुमार अपनी ड्यूटी पर नहीं थे. इसीको लेकर चिकित्सक और फार्मासिस्ट में विवाद हो गया और विवाद मारपीट में तब्दील हो गई.
ये भी पढ़ें- DRM ने गोरखपुर से छपरा जंक्शन तक किया फुट प्लेटिंग, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
चिकित्सक डॉ आशिफ इकबाल ने पूरा मामला बताते हुए कहा कि रविवार की रात्रि में उनकी ड्यूटी लगी थी. उसी दौरान फार्मासिस्ट अरविंद कुमार की भी नाइट ड्यूटी लगी थी पर वो ड्यूटी पर नहीं आए. उन्होंने प्रभारी चिकित्सक को जानकारी दी और उनके आदेशानुसार उस दिन ड्यूटी से अनुपस्थित कर दिया. उसी विवाद को लेकर गुरुवार को वो चिकित्सक कक्ष में पहुंचे और ड्यूटी से अनुपस्थित करने को लेकर गाली-गलौच करने लगे.
'गाली-गलौच का विरोध करने पर धक्का-मुक्की किया गया. दुर्व्यवहार की शिकायत लिखित रूप से प्रभारी चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण को भेज दी गई है.' - डॉ आशिफ इकबाल, चिकित्सक, मशरख सीएचसी. घटना से नाराज चिकित्सक ने ओपीडी सेवा को बहिष्कार कर दिया. गुरूवार की सुबह इलाज के लिए आए मरीजों को ओपीडी सेवा ठप रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ा.
'चिकित्सक के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. वे सिर्फ पूछने गये थे कि उनकी उपस्थिति क्यूं काटी गई है. उपस्थिति काटना प्रभारी का काम है. उसी को लेकर चिकित्सक के द्वारा गाली -गलौच कर धक्का मुक्की किया गया.' - अरविंद कुमार, फार्मासिस्ट वहीं, प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि चिकित्सक के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है जो भी सच्चाई होगी उसके अनुसार न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सारण में तेजाब डालकर महिला की हत्या, नदी किनारे मिला शव
ये भी पढ़ें- राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में मंडल संसदीय समिति की बैठक, रेल विकास और यात्री सुविधा पर चर्चा
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP