सारण: छपरा में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया गया और फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार पुलिस बीएमपी की महिला बटालियन और पुरुष बटालियन के साथ-साथ कई पुलिस गार्डों ने हिस्सा लिया. इस कमान का नेतृत्व डीएसपी मनोज कुमार ने किया.
इस पूर्वाभ्यास समारोह में सबसे पहले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया. उसके बाद झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया. आज परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास, DM-SP ने लिया जायजा
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली और झंडोत्तोलन किया. गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण सभी कार्यक्रमों को काफी सीमित कर दिया गया है और केवल झंडारोहण के साथ-साथ परेड का कार्यक्रम भी रखा गया है. लेकिन इस समारोह को काफी छोटा कर दिया गया है और किसी भी स्थिति में आम नागरिकों को परेड देखने की इजाजत नहीं होगी. वहीं, जिलाधिकारी ने लोगों से अपील कि है कि भीड़भाड़ से बचें और कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें.