सारण: बिहार में 2020 के अंतिम दिन बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया. वहीं, इस प्रशासनिक फेरबदल में जिले के कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया. जिनमें सारण के कमिश्नर और सारण के डीआईजी, डीएम और एसपी भी शामिल हैं. वहीं, सारण प्रक्षेत्र के आयुक्त रॉबर्ट आर चौगथु का तबादला कुछ माह पूर्व ही हो गया था. उन्हें राज्यपाल का विशेष सचिव नियुक्त किया गया था. अभी तक यह पद तिरहुत के आयुक्त पंकज कुमार के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में था.
मनु महाराज बने सारण प्रक्षेत्र का नया डीआईजी
वहीं, बीते गुरुवार को हुए प्रशासनिक फेरबदल में कृषि विभाग की विशेष सचिव पूनम कुमारी को सारण का नया आयुक्त बनाया गया है. जबकि सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा को प्रोन्नति देते हुए आईजी बनाया गया है. वहीं, सिंघम नाम से मशहूर डीआईजी मनु महाराज को सारण प्रक्षेत्र का नया डीआईजी नियुक्त गया है.
वहीं, सारण के तेजतर्रार व्यक्तित्व वाले जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को भागलपुर जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. जबकि उनके स्थान पर मधुबनी के डीएम देवरे निलेश रामचंद्र को सारण का नया डीएम बनाया गया है. वहीं, सारण एसपी धूरत सयाली सावलाराम को नवादा का और शिवहर एसपी संतोष कुमार को सारण का नया एसपी नियुक्त किया गया है.