सारणः दशहरा और दुर्गा पूजा को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से चौकसी बरती जा रही है. इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनी रहें इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च सारण के पश्चिमी छोर राजेन्द्र कालेजियट स्कूल से शुरु होकर शहर के सभी मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी चौक स्थित पुलिस लाइन पर जाकर समाप्त हुआ.
संवेदनशील इलाकों से गुजरा मार्च
मार्च सारण के सभी संवेदनशील इलाकों से होते हुए नई बाजार, पीर बाबा चौक, शिया मस्जिद दहियावा, करीम चक खंनुआ तक निकाला गया. इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोगों से शांति बनाये रखने और किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को सूचित करने की बात कही. उन्होंने लोगों को भरोषा दिलाया कि पुलिस-प्रशासन सदैव आपके साथ है.
ये रहे मौजूद
मार्च में छ्परा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, एसडीएम और एसडीओ सदर अभिलाषा शर्मा, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय, पुलिस-प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के सभी अधिकारीयो के साथ जिला पुलिस, रिजर्व पुलिस बल के साथ एनडीआरएफ के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे.