छपरा: जिले में गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में स्वतंत्रा दिवस पर होने वाले झंडातोलन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम जनता को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा.
राजेंद्र स्टेडियम में कार्यक्रम
इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विशिष्ट जनों और स्वतंत्रा सेनानी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. वहीं माननीय लोगों को आमंत्रित करने के लिए ईआमंत्रण पत्र उनके मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा. हर वर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रा दिवस का कार्यक्रम स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में किया जाएगा.
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे को इस समारोह में झंडारोहण करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही है. वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई और अन्य सारी चीजों का इंतजाम नगर निगम की ओर से किया जाएगा.
मास्क पहनना अनिवार्य
सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालय अध्यक्ष अपने-अपने विभागों में झंडारोहण करेंगे. जबकि स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम, परिसर स्टेज और अन्य गांव को सेनेटाइज करने का कार्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने बताया कि इस अवसर पर बच्चे प्रभात फेरी और शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है. इस बैठक में सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, एटीएम अजय कुमार, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.