ETV Bharat / state

छपरा: DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - छपरा अस्पताल निरीक्षण

छपरा में डीएम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में जल्द ही दीदी की रसोई की शुरुआत की जायेगी.

Sadar Hospital in chapra
Sadar Hospital in chapra
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:43 PM IST

छपरा: डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों और विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल परिसर के जीर्ण-शीर्ण पड़े पुराने भवनों को तोड़ने और मरम्मती करने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के बीच तीसरी बार जांच के लिए पटना भेजा गया सैंपल

एनआरसी भवन का मरम्मती का कार्य
डीएम ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड के भवन का मरम्मती किया जायेगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू के सामने वाले पुराने भवन, जिला स्वास्थ्य समिति के पास बने पुराने भवन और एनआरसी भवन का मरम्मती का कार्य किया जाये.

दीदी की रसोई की शुरुआत
डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द ही दीदी की रसोई की शुरुआत की जायेगी. इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. रसोई के स्थल का भी चयन कर लिया गया है. डीएम ने कहा कि जो भवन बिल्कुल जर्जर है उसे तोड़ दिया जाए और जो मरम्मती करने के लिए उसकी मरम्मती कर तैयार हालत में रखा जाए. ताकि भविष्य में इन सभी भवनों का उपयोग किया जा सके.

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखें. मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखना है. बेड पर नियमित रूप से चादर को बदलें. दिन में तीन बार साफ-सफाइ कराएं. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएस डॉ. राम इकबाल प्रसाद, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे.

छपरा: डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों और विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल परिसर के जीर्ण-शीर्ण पड़े पुराने भवनों को तोड़ने और मरम्मती करने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के बीच तीसरी बार जांच के लिए पटना भेजा गया सैंपल

एनआरसी भवन का मरम्मती का कार्य
डीएम ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड के भवन का मरम्मती किया जायेगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू के सामने वाले पुराने भवन, जिला स्वास्थ्य समिति के पास बने पुराने भवन और एनआरसी भवन का मरम्मती का कार्य किया जाये.

दीदी की रसोई की शुरुआत
डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द ही दीदी की रसोई की शुरुआत की जायेगी. इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. रसोई के स्थल का भी चयन कर लिया गया है. डीएम ने कहा कि जो भवन बिल्कुल जर्जर है उसे तोड़ दिया जाए और जो मरम्मती करने के लिए उसकी मरम्मती कर तैयार हालत में रखा जाए. ताकि भविष्य में इन सभी भवनों का उपयोग किया जा सके.

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखें. मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखना है. बेड पर नियमित रूप से चादर को बदलें. दिन में तीन बार साफ-सफाइ कराएं. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएस डॉ. राम इकबाल प्रसाद, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.