सारण: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जिला स्कूल और राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल में मतदान प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया. जिसका निरीक्षण निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया. निरीक्षण के दौरान ईवीएम वीवीपैट का जायजा लिया. वहीं प्रशिक्षण दे रहे कर्मचारियों का जानकारी भी ली.
चुनाव से ठीक पहले मतदान केंद्र का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक गश्ती दल, ईवीएम और अन्य कागजात मतदान शुरु होने के 2 घंटे पहले प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराएंगे. इसके बाद संपन्न पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ संबंध मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण करेंगे और विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे. मतदान समाप्ति के बाद उनसे संबंधी अन्य सभी मतदान केंद्रों का ईवीएम वीवीपैट और अन्य आवश्यक कागजात पीठासीन पदाधिकारियों से प्राप्त कर लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिक संस्थान छपरा स्थिति में पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.
अनुपस्थित मतदान पदाधिकारी के स्थान पर होगी वैकल्पिक व्यवस्था
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान दलों के समय मतदान केंद्र पर पहुंचने की सूचना संबंधित जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को देंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि अनुपस्थित मतदान पदाधिकारी के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था हो गई है. सभी दल के प्रभारी स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के संबंध में महत्वपूर्ण जानाकारी दिया जाए.
जिलाधिकारी ने कहा कि गस्ती सर संग्रह दल ईवीएम वीवीपैट का संचालन चुनाव प्रक्रिया चुनाव प्रबंधन और आचार संहिता आदि की संपूर्ण जानकारी होना चाहिए ताकि चुनाव संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी होने के कारण मतदान केंद्र पर आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके. बता दें कि कोविड-19 को लेकर डमी मॉडल बूथ बनाया गया था.