छपरा सारण: बिहार के सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले (World Famous Sonpur Fair) की तैयारी अब लगभग अंतिम चरण में है. शुक्रवार को सारण डीएम राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सोनपुर अनुमंडल स्थित मेला क्षेत्र और पहलेजा घाट स्थित कई घाटों का स्थलीय निरीक्षण (Sonpur Mela 2022) किया. सोनपुर मेले का उद्घाटन 6 नवंबर को होगा और सात 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा.
ये भी पढ़ें : छपरा में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी का त्योहार, देखें VIDEO
मेला लगने से लोगों में खासा उत्साह : पूर्णिमा के अवसर पर गंगा गंडक के संगम पर स्नान और बाबा हरिहर नाथ के दर्शन की जो परंपरा है. उस परंपरा में पूरे बिहार से हजारों लोग हरिहर क्षेत्र में बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और पूजा पाठ करते हैं. कोविड-19 के कारण पिछले 2 साल यहां पर मेला नहीं लगा. 2 साल के बाद मेला लगने से लोगों में खासा उत्साह है. यह एशिया प्रसिद्ध पशु मेला है. जिसमें गाय. भैंस, बैल, कुत्ता, बिल्ली, तोता समेत कई जानवरों की खरीद बिक्री होती है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रहेगी तैनाती : घाटों पर दोनों प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. सभी घाटों पर सुरक्षा बलों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की विशेष टीम भी तैनात की जाए वहीं, बाबा हरिहर नाथ मंदिर पर उमड़ने वाली भीड़ को भी नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने मंत्रणा की.
मेले का उद्घाटन 6 नवंबर को होगा : मेले का उद्घाटन 6 नवंबर को होगा. 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा. इस बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले चंद्र ग्रहण के कारण बाबा हरिहर नाथ का कपाट सुबह से बंद हो जाएगा और रात 12:00 बजे के बाद खुलेगा. इसलिए श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि लोग सुविधानुसार बाबा का दर्शन करें. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : सारण: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले की तैयारी अंतिम चरण में, 10 नवंबर को होगा उद्घाटन