सारण(छपरा): शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे और एसपी संतोष कुमार ने कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. इस दौरान लोगों की आवाजाही देखने के बाद डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पर कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध लगे.
डीएम के निर्देश पर कई मार्ट सील
छपरा में आज डीएम और एसपी ने बाजारों का निरीक्षण किया. जहां कई मार्ट और मॉल खुले पाए गए. इसमें कुछ तो कंटेनमेंट जोन में खुले पाए गए. इसे देख जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी सदर को इन मार्टों को तुरंत सील करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी सदर ने साहेबगंज स्थित सिद्वांता मार्ट और मौना बाजार स्थित वी-बाजार, सलेमपुर चौक स्थित रिलायंस ट्रेड्स एवं गुदरी चौक के पास डब्लू मार्ट सहित सभी मार्टों को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया.
डीएम की अपील
जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में बचाव ही कारगर उपाय है. लोग कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें. एक जगह पांच से अधिक संख्या में लोग इकट्ठा ना हों. बहुत जरुरी काम पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकलें.