छपरा (सारण) : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज 12 जनवरी को छपरा जंक्शन पर नान इंटरलॉक कार्यों का निरीक्षण किया. यार्ड में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा जं में प्रगतिशील यार्ड रिमाडलिंग कार्यों एवं छपरा-गौतमस्थान दोहरीकरण एवं छपरा-छपरा कचहरी तीसरी रनिंग लाइन के निर्माण एवं नये प्लेटफार्मों को टेकनिवास और छपरा कचहरी से कनेक्टिविटी आदि कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया. उन्होंने छपरा यार्ड के नान इंटरलॉक में चल रहे विभिन्न कार्यों को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के पूर्व गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूरा करने का निर्देश दिया.
छपरा जंक्शन का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा: छपरा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया,आरआरआई पैनल, रिले रूम एवं रिले रूम का अल्ट्रेशन कार्य एवं पुराने रिले रूम के सुधार कार्यों तथा यार्ड रिमाडलिंग हेतु नवनिर्मित इंटरलॉकिंग भवन तथा स्टेशन पैनल का गहन निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आज छपरा कचहरी -छपरा जं –गौतमस्थान रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर नई लाइनों की जड़ाई, एवं संस्थापित नये सिगनलों को देखा. निरीक्षण के दौरान एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है.
छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्मः जिसका सीआरएस निरीक्षण 14 जनवरी को किया जायेगा. इसके बाद पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा. लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी. छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध हो जायेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा. उन्होंने छपरा कचहरी का भी निरीक्षण किया और सभी प्लेटफॉर्मों को देखा. प्लेटफार्म नंबर दो तीन पर गड्ढे देखकर उन्होंने निर्माण विभाग से इस बारे में सवाल भी पूछा.
यात्रियों को होगी सहूलियत: छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा. जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा. परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी. यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा. ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समय पालन में सुधार होगा. गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ेंः Chapra News: DRM ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण, बोले- तीन नए प्लेटफार्म के साथ सेकेंड एंट्रेंस की मिलेगी सौगात
इसे भी पढ़ेंः Chapra News: आरपीएफ कमांडेंट ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, जल्द ही बनेगा RPF कर्मियों के लिए बैरक