सारण: जिले में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत कार्यरत एलिम्को की ओर से एडिप योजना के तहत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मांझी प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों से चयनित 132 लाभार्थियों के बीच सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के हाथों 11 लाख 18 हजार रुपये, 201 सहायक यंत्र और उपकरण वितरित किए गए. जिसमें 105 ट्राई साइकिल, 12 फोल्डिंग व्हील चेयर, 16 कान की मशीन, 60 बैशाखी, 2 स्मार्ट केन, 1 सीपी चेयर, 4 वाकिंग सटीक और 1 एमएसआईडी किट शामिल है.
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि अब तक पढ़ाई करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं और व्यवसायियों को आने-जाने के लिए स्कूटर भी प्रदान किए गए हैं. आगे भी वैसे चयनित दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटर प्रदान किया जाएगा. केंद्र की मोदी सरकार समाज के सभी लोगों की सहायता और उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहती है.
कोरोना से बाचव के लिए गाइडलाइन्स का करें पालन
इसके आलावा सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की जाएगी. लेकिन इससे बचाव अभी जरूरी है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पालन करें. वहीं, कार्यक्रम को बीडीओ नील कमल और मनोज प्रसाद सहित कई लोगों ने संबोधित किया.