सारण: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सारण के तरैया से राजद विधायक मुंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे को गौण कर दिया गया है. चुनाव में देश की सुरक्षा की बात की जा रही है. देश के प्रधानमंत्री अपने आपको चौकीदार कहते हैं लेकिन वह कैसी चौकीदारी जिसके रहते देश के अंदर आरडीएक्स लेकर आतंकवादी आता है और देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों को मार गिराता है. उस समय देश के चौकीदार कहां थे.
राजद विधायक ने कहा कि इनके शासनकाल में एक भी सेना की बहाली नहीं हुई हैं और सेना के जवानों को ढ़ाल बनाकर अपने आपको चौकीदार कहते नहीं थक रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राममंदिर का मुद्दा उछाला गया था. लेकिन उसको भी इस बार के चुनाव में दरकिनार कर दिया गया है. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी प्रचार में प्रधानसेवक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करते थे. लेकिन वही अब के चुनाव में प्रधानसेवक के बदले चौकीदार के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद पर साधा निशाना
मुंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि स्थानीय बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने कार्याकाल में क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होते हुए भी समाधान निकालने के वजाय लोकसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पहला स्थान लाने में कामयाब हुए हैं. लोकसभा में बैठकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं करना एक तरह से क्षेत्र की जनता से मुंह मोड़ने के बराबर है. सांसद जिस गांव को गोद लिए हुए हैं उन गांव को अभी भी गोद में रख कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जबकि उस गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना था लेकिन वहां तो विकास नाम की कोई चीज ही नहीं दिखती है.
12 मई को होना है मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने वाले सारण प्रमंडल के महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव आगामी 12 मई को होना है. जिसके चुनाव प्रचार का शुक्रवार को अंतिम दिन हैं. यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है.