छ्परा: करोना वायरस को रोकने के लिये जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. रेल और अन्य वाहनों के बंद हो जाने के बाद लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में आपदा राहत केंद्र बनाया है.
छ्परा के इंजीनियरिंग कालेज परिसर में बने आपदा राहत केंद्र मे इस समय 47 लोग रह रहे हैं. इस परिसर में बाहर के रहने वाले भी लोग रह रहे हैं. वे सभी गरीब, वृद्ध और दैनिक मजदूर हैं. जिला प्रशासन के तरफ से इन लोगों को सुबह और शाम को खाना दिया जा रहा है. इसके साथ ही चाय और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी को यहां सोने के लिए बिस्तर की भी व्यवस्था की गई है.
सारण में कोई पॉजिटिव मामला नहीं
वहीं, छ्परा में 2158 लोगों को होम आइसोलेशन और 33 को स्कूल में आइसोलेशन किया गया है. इनमेंं 6 लोग आइसोलेशन सेन्टर में रखा गया है. साथ ही चार को रिलीफ भी कर दिया गया है. अभी भी एक को सदर अस्पताल और एक को परसा स्थित स्वास्थय केंद्र में रखा गया है. यहां 11 लोगों की सेम्पल को पटना भेजी गई है, जिसमे 8 लोगों की रिपोर्ट 8 निगेटिव है. साथ ही 11लोगों को पटना रेफर किया गया है. अभी तक सारण जिला मे कोई भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है.