सारण: सदर अस्पताल में टीबी के मरीजों के उपचार में अब खास सुधार होगा. इस वार्ड को नई तकनीक से लैस किया गया है. इससे टीबी उन्मूलन में सहायता मिलेगा. लेकिन मशीन इंस्टॉल न होने के कारण टीवी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
6 महीने से पड़ी है मशीन
छपरा सदर अस्पताल में करीब 6 महीने पहले से टीवी मरीजों के बेहतर उपचार के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन लाकर रखा गया है. लेकिन इसे अभी तक चालू नहीं किया जा सका है. गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ समिति के माध्यम से सदर अस्पताल को टीवी मरीजों के बेहतर उपचार के लिए विगत 6 महीने पूर्व अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराया गया था. वह मशीन आज भी अस्पताल के एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कमरे में वैसे ही रखा गया है. इस मशीन को आज तक चालू नहीं किया जा सका है.
टीवी मरीजों को मिलेगी राहत
अनुबंधित कंपनी का अल्ट्रासाउंड उसके बाद आया और उसको चालू किया जा चुका है. वहीं मरीजों के लिए सदर अस्पताल में मौजूद डिजिटल एक्सरे मशीन को आज तक चालू नहीं किया गया है. इस मशीन से टीवी मरीजों के उपचार में काफी सहूलियत मिल सकेगी. इस अत्याधुनिक मशीन की मदद से टीवी का प्रारंभिक दौर में ही पता चल जाएगा. जिससे समय पर इलाज संभव हो सकेगा.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
मरीजों को बाहर से मंहगी जांच करानी पड़ी है. इस मशीन के चालू किए जाने से एक तरफ उन गरीब मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा तो दूसरी तरफ समय से उपचार मिलने के कारण टीवी उन्मूलन में भी काफी हद तक सहायक साबित होगा. इस मामले में छपरा सदर अस्पताल का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.