सारण: पुलिस महकमे को सुधारने के उद्देश्य से डीआईजी मनु महाराज लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इस बार उनकी इस कार्रवाई में अमनौर के प्रभारी थाना अध्यक्ष आजाद खान निशाने पर रहे. डीआईजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ें - सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल
बताया जाता है कि डीआईजी मनु महाराज ने किसी कार्य से अमनौर के प्रभारी थाना अध्यक्ष आजाद खान को फोन किया था, लेकिन आजाद खान ने फोन नहीं उठाया. इस पर मनु महाराज ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से आजाद खान को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया.
फोन नहीं उठाने पर कार्रवाई
गौरतलब है कि अमनौर के तत्कालीन थाना प्रभारी विश्व मोहन राम किसी ट्रेनिंग के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं. उनके जगह पर प्रभारी थाना अध्यक्ष के रूप में आजाद खान कार्य कर रहे थे, तभी डीआईजी साहब ने किसी कार्य के लिए फोन किया लेकिन प्रभारी थानाध्य्क्ष ने फोन नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें - विधानसभा में उठी पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की मांग, सरकार का जवाब- करेंगे समीक्षा
'थानाध्यक्ष द्वारा फोन नहीं उठाया जाना, कार्य और ड्यूटी में लापरवाही माना जाएगा और कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फोन नहीं उठाना सरकारी कार्य में लापरवाही है और इसे सहन नहीं किया जाएगा.'- मनु महाराज, डीआईजी