ETV Bharat / state

सारण: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद बोले DGP- एक-एक को चुन-चुनकर मारेंगे - License will be investigated

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में जितने भी हथियारों का लाइसेंस बिहार के बाहर जम्मू-कश्मीर और नागालैंड से निर्गत किए गए हैं, सभी की जांच होगी.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 2:59 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 3:29 PM IST

सारण: जिले के मढ़ौरा में अपराधियों की ओर से गोलीबारी में शहीद हुए दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक आलम को छपरा पुलिस लाइन में सलामी दी गई. डीजीपी ने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अंतिम सलामी दी.

श्रद्धांजलि समारोह में बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय, सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर पुलिस अधीक्षक रहमत अली, यातायात डीएसपी इंद्रजीत बैठा, डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों जवान मौजूद रहे.

saran
डीजीपी ने शहीदों की दी श्रद्धांजलि

'एक- एक को चुन-चुनकर मारेंगे'
मौके पर डीजीपी ने कड़े तेवर में कहा कि जो लोग इस मामले में दोषी हैं, सबको चुन-चुनकर मारेंगे. मामले की सीबीआई जांच कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सरकार का काम है. हम अनुशंसा नहीं करेंगे. इस मामले की जांच के लिए हम खुद सक्षम हैं.

'अपराधियों के खिलाफ शंखनाद का वक्त आ गया'
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करने का ये समय है. बिहार की 12 करोड़ जनता को भी इसमें पुलिस का साथ देना होगा. तभी राज्य में अमन चैन स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराधी कायराना हमला कर रहे हैं, उसका बदला हम खुद लेंगे और नतीजा आपके सामने होगा.

बयान देते डीजीपी

लाइसेंस की होगी जांच
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमलोगों ने तय कर लिया है कि सारण सहित पूरे बिहार में जितने भी हथियारों का लाइसेंस बिहार के बाहर जम्मू-कश्मीर और नागालैंड से निर्गत किए गए हैं, सभी की जांच होगी. जो इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, सबका लाइसेंस रद्द किया जाएगा. मंगलवार को हुए हमले में लायसेंसी हथियारों का प्रयोग किया गया है.

'अपराधियों को भुगतना होगा नतीजा'
उन्होंने कहा कि एक भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा. पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने इस घटना को अपराधियों की कायराना हरकत बताया. साथ ही कहा कि इसका नतीजा अपराधियों को भुगतना पड़ेगा. कानून क्या चीज है. सिस्टम क्या चीज है. यह सब बातें जल्द ही अब अपराधियों को पता चल जाएंगी.

सारण: जिले के मढ़ौरा में अपराधियों की ओर से गोलीबारी में शहीद हुए दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक आलम को छपरा पुलिस लाइन में सलामी दी गई. डीजीपी ने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अंतिम सलामी दी.

श्रद्धांजलि समारोह में बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय, सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर पुलिस अधीक्षक रहमत अली, यातायात डीएसपी इंद्रजीत बैठा, डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों जवान मौजूद रहे.

saran
डीजीपी ने शहीदों की दी श्रद्धांजलि

'एक- एक को चुन-चुनकर मारेंगे'
मौके पर डीजीपी ने कड़े तेवर में कहा कि जो लोग इस मामले में दोषी हैं, सबको चुन-चुनकर मारेंगे. मामले की सीबीआई जांच कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सरकार का काम है. हम अनुशंसा नहीं करेंगे. इस मामले की जांच के लिए हम खुद सक्षम हैं.

'अपराधियों के खिलाफ शंखनाद का वक्त आ गया'
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करने का ये समय है. बिहार की 12 करोड़ जनता को भी इसमें पुलिस का साथ देना होगा. तभी राज्य में अमन चैन स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराधी कायराना हमला कर रहे हैं, उसका बदला हम खुद लेंगे और नतीजा आपके सामने होगा.

बयान देते डीजीपी

लाइसेंस की होगी जांच
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमलोगों ने तय कर लिया है कि सारण सहित पूरे बिहार में जितने भी हथियारों का लाइसेंस बिहार के बाहर जम्मू-कश्मीर और नागालैंड से निर्गत किए गए हैं, सभी की जांच होगी. जो इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, सबका लाइसेंस रद्द किया जाएगा. मंगलवार को हुए हमले में लायसेंसी हथियारों का प्रयोग किया गया है.

'अपराधियों को भुगतना होगा नतीजा'
उन्होंने कहा कि एक भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा. पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने इस घटना को अपराधियों की कायराना हरकत बताया. साथ ही कहा कि इसका नतीजा अपराधियों को भुगतना पड़ेगा. कानून क्या चीज है. सिस्टम क्या चीज है. यह सब बातें जल्द ही अब अपराधियों को पता चल जाएंगी.

Intro:SLUG:-SHAHID KO DI GAI SALAMI
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR


Anchor:-सारण के मढ़ौरा में अपराधियों द्वारा गोलीबारी में शहीद हुए दारोग़ा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक आलम को छपरा पुलिस लाइन में सलामी दी गई. श्रद्धांजलि समारोह में बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय, सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर पुलिस अधीक्षक रहमत अली, यातायात डीएसपी इंद्रजीत बैठा, डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार सिंह सहित सारण जिले के सैकड़ों पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

Body:बिहार के डीजीपी ने पुलिस के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जात पात से ऊपर उठ कर राज्य की 12 करोड़ जनता को अपराधियों के ख़िलाफ़ कार्य करना है तभी बिहार में अमन चैन स्थापित होगा और जिस तरह से अपराधियों के द्वारा कायराना हमला किया गया हैं उसका बदला हम खुद लेंगे और नतीजा आपके सामने जल्द से जल्द मिलेगा.

हमलोगों ने तय कर लिया है कि सारण सहित पूरे बिहार में जितने भी हथियारों का लाइसेंस बिहार के बाहर जम्मू कश्मीर व नागालैंड से निर्गत किया गया हैं सभी का जांच कराया जाएगा क्योंकि सभी हथियार गैर कानूनी हैं. क्योंकि कल हुए हमले में लायसेंसी हथियारों का प्रयोग किया गया हैं.


सारण जिला के मढ़ौरा में अपराधियों के गोलियों के शिकार 2009 बैच के ईमानदार दारोग़ा मिथलेश कुमार साह और 2015 बैच के पुलिस जवान फारुख आलम को छपरा के पुलिस लाइन में सशस्त्र बलों द्वारा सलामी दी गई, वही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने शहीद पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने आये हुए थे सलामी और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद जब प्रेस से वार्ता कर रहे थे तभी शहीद मिथलेश के भाई ने सीबीआई जाँच की मांग करने लगे जिस पर डीजीपी ने कहा कि हम अनुशंसा नही करेंगे बल्कि हम खुद सक्षम हैं किसी भी तरह का जांच कराने के लिए लेकिन लगातार बोल रहे मिथिलेश के भाई पर एका एक भड़क गए और जाते जाते मीडिया पर बिहार सरकार को बदनाम करने का आरोप भी लगाते गए डीजीपी साहब.

Byte:-गुप्तेश्वर पाण्डेय, डीजीपी, बिहार


Conclusion:शहीद दारोग़ा मिथिलेश के भाई सतीश कुमार गुप्ता ईटीवी भारत से कहा कि हमने डीजीपी से सीबीआई जांच कराने की मांग की हैं लेकिन संतोषजनक जवाब नही मिला है जिसका मुझे अफसोस हैं. वही उन्होंने कहा है कि मेरे भाई की हत्या के पीछे साजिश है और मेरा भाई मारा नही गया हैं बल्कि शहीद हुए है क्योंकि पहले से ही अपराधी घात लगाकर बैठे थे बोलेरो से आगे और पीछे से घेर हत्या की गई है. परिजनों ने कहा कि बिहार में पुलिस का अपराधियों पर खौफ नहीं है. अपराधी आए दिन हत्या कर रहे हैं. बिहार में हत्याओं का दौर लगातार जारी है.

Byte:-सतीश कुमार गुप्ता, शहीद मिथिलेश का बड़ा भाई
Last Updated : Aug 21, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.