सारण: बिहार के सारण में डीएम राजेश मीणा (Fake DM Whatsapp Account In Saran) के नाम से फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर पैसे की मांग की गई है. बताया जाता है कि सारण डीएम की प्रोफाइल फोटो लगी व्हाट्सऐप अकाउंट से सारे लोगों को मैसेज कर पैसे की मांग की गई, जिसकी जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी संतोष कुमार ने लोगों से अपील की है कि कोई भी पैसे नहीं दें. जिलाधिकारी ने कहा कि यह व्हाट्सऐप पूरी तरह से फर्जी है. इस मामले में जानकारी मिलने के बाद जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगों ने मांगें पैसे
सारण डीएम का फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट: मामला सारण जिले का है. जहां डीएम राजेश मीणा का फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट (Fake Whatsapp Account Of Dm Rajesh Meena) बनाकर संवाददाताओं के व्हाट्सऐप पर मैसेज आया तो पहले लोगों को यकीन नहीं हुआ. जिसके बाद संवाददाताओं ने देखा कि जिस नंबर से मैसेज आया उस पर डीएम सारण राजेश मीणा का फोटो लगा है. तब उस व्हाट्सऐप मैसेज वाले नंबर पर देखा कि डीएम इस नये नंबर से ऑनलाइन हैं और मीडिया कर्मियों से बात करना चाहते हैं. जिसके बाद सभी मीडिया कर्मियों ने अपना परिचय बताया.
जब मीडियाकर्मियों को इस बात की भनक लगी कि इस नंबर से पैसे की मांंग करने का मैसेज आ रहा है. इसके बाद तुरंत सारण एसपी संतोष कुमार और डीएम राजेश मीणा को इस बात की जानकारी दी. इस बात की जानकारी मिलने पर डीएम ने तुरंत इस फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट पर पैसे देने से मना किया और कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर जांच में टीम को लगाया गया है. इस नंबर पर किसी भी प्रकार का लेन-देन से बचें.
"यह फर्जी व्हाट्सएप मैसेज है. कृप्या किसी भी प्रकार की लेनदेन न करें. इस तरह से कई अलग-अलग नंबरों से सारण के लोगों को कॉल और मैेसेज किया गया है और हर नंबर पर मेरे फोटो का गलत इस्तेमाल हुआ है. इन लोगों की पहचान करके जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी"- राजेश मीणा, जिलाधिकारी, सारण