सारण: छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी में गुरुवार को अनियंत्रित कार ने छपरा राजपूत इंटर कॉलेज में अंग्रेजी की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार एक परीक्षार्थी को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी गौतम पंडित का बेटा बिट्टू कुमार था.
ग्रामीणों ने कार चालक को पीटा
बिट्टू परीक्षा देने के लिए घर से निकला था. जैसे ही वह गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे सीएचसी गरखा पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की.
यह भी पढ़ें- पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट लिए 80 हजार रुपए
सूचना मिलते ही गरखा पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मृतक के पिता गौतम पंडित गरखा पहुंचे और शव देख चीत्कार मारकर रोने लगे. मृतक पांच भाइयों में तीसरे नम्बर पर था.