सारणः छपरा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नाले पर ह्यूम पाइप डालने के दौरान मिट्टी का टीला खिसक गया. जिसमें दबने से एक मजदूब की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: सोख्ता बनाने के दौरान 10 फीट मिट्टी में धंसे मजदूर की मौत
वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतक जगदीशपुर गांव निवासी बताया जा रहा है.
बता दें कि छपरा के तेलपा मुहल्ले में नमामि गंगे परियोजनाओं के तहत बड़े नाले पर ह्यूम पाइप डालने का काम चल रहा था. उसी दौरान हादसा हो गया. घटना का सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.