सारण: जिले में शनिवार को ट्रक और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की की मौत हो गई. घटना छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के पास का है. सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना स्थल पर ट्रक छोड़ कर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र हसनपुर गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद के बेटे नवनीत कुमार के रूप में की गई है.
नौकरी बना मौत का कारण
कागजातों में मिले मोबाइल नंबर के जरिेए पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं, परिजनों के अनुसार नवनीत अपने नौकरी पर बाइक से जा रहा था. उसी क्रम में दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी के पास अनियंत्रित ट्रक अपने चपेट में ले लिया. जिसके वजह से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं,पुलिस कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को पकड़ लिया और ट्रक को जप्त कर लिया है.