ETV Bharat / state

छपरा: 10वें दिन बरामद हुआ डूबे बच्चे का शव, परिजनों में पसरा मातम - सरजू नदी से बच्चे का शव बरामद

जिले में लगभग 10 दिनों पहले एक बच्चे की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई थी. लेकिन इस घटना के बाद शव का पता नहीं चल सका था. वहीं सोमवार को 5 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से परिजनों के बीच मातम पसर गया.

dead body of child drowned in sarju river recovered after 10 days
बच्चे का शव बरामद
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 11:44 AM IST

छपरा: जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव के समीप सरयू नदी में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. 10 दिनों पहले डूबे बच्चे का शव सोमवार को बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है.

dead body of child drowned in sarju river recovered after 10 days
बच्चे का शव बरामद

पैर फिसले से हुई मौत
10 दिन पहले गुड्डू चौधरी के 5 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार नदी के किनारे शौच को गया था. इस दौरान हाथ-पैर धोने के क्रम में उसका पैर फिसल गया. जिस कारण बच्चा गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया.

10 दिन बाद मिला शव
इस दिन के बाद से लगातार शव की तलाश की जा रही थी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिल पाया था. वहीं दसवें दिन झाड़ियो में एक बच्चे के शव को स्थानीय लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी जानकारी मृतक बच्चे के परिजनों को दी गई. उन्होंने शव की पहचान की जिसके बाद मृतक बालक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

मृतक के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
जिले के रिविलगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि अंचल पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. इस मामले में गुड्डू चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अंचल अधिकारी ने बताया कि आपदा राहत कोष से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

छपरा: जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव के समीप सरयू नदी में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. 10 दिनों पहले डूबे बच्चे का शव सोमवार को बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है.

dead body of child drowned in sarju river recovered after 10 days
बच्चे का शव बरामद

पैर फिसले से हुई मौत
10 दिन पहले गुड्डू चौधरी के 5 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार नदी के किनारे शौच को गया था. इस दौरान हाथ-पैर धोने के क्रम में उसका पैर फिसल गया. जिस कारण बच्चा गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया.

10 दिन बाद मिला शव
इस दिन के बाद से लगातार शव की तलाश की जा रही थी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिल पाया था. वहीं दसवें दिन झाड़ियो में एक बच्चे के शव को स्थानीय लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी जानकारी मृतक बच्चे के परिजनों को दी गई. उन्होंने शव की पहचान की जिसके बाद मृतक बालक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

मृतक के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
जिले के रिविलगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि अंचल पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. इस मामले में गुड्डू चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अंचल अधिकारी ने बताया कि आपदा राहत कोष से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.