ETV Bharat / state

सारण: जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका - सारण में महिला की हत्या

इशुआपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

woman murdered in saran
सारण में महिला की हत्या
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 8:01 PM IST

सारण: इशुआपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला की पहचान श्यामपुर गांव निवासी महादेव महतो की पत्नी 45 वर्षीय यशोदा देवी के रुप में की गई है.

घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई. मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला शनिवार की देर रात से ही गायब थी. जब शनिवार को काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों को शक हुआ. परिजन रात में ही उसे खोजने निकले. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो सभी थक हार कर वापस लौट गए.

हत्या कर जंगल में फेंका शव
वहीं, रविवार की सुबह श्यामपुर गमरिया बांध के किनारे यशोदा देवी का शव कुछ लोगों ने देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मृतक महिला के परिजनों को दी. परिजनों के अनुसार यशोदा देवी की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया गया है.

मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं मामले की जानकारी के बाद इशुआपुर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि उन लोग का किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक महिला शराब के कारोबार में लिप्त थी.

सारण: इशुआपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला की पहचान श्यामपुर गांव निवासी महादेव महतो की पत्नी 45 वर्षीय यशोदा देवी के रुप में की गई है.

घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई. मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला शनिवार की देर रात से ही गायब थी. जब शनिवार को काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों को शक हुआ. परिजन रात में ही उसे खोजने निकले. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो सभी थक हार कर वापस लौट गए.

हत्या कर जंगल में फेंका शव
वहीं, रविवार की सुबह श्यामपुर गमरिया बांध के किनारे यशोदा देवी का शव कुछ लोगों ने देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मृतक महिला के परिजनों को दी. परिजनों के अनुसार यशोदा देवी की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया गया है.

मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं मामले की जानकारी के बाद इशुआपुर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि उन लोग का किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक महिला शराब के कारोबार में लिप्त थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.