पटना: पटना रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके निरीक्षण के लिए डीआरएम जयंत कुमार चौधरी पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए. रेलवे सुरक्षा बल और कमर्शियल स्टाफ को तैनात किया गया है. प्लेटफॉर्म पर विशेष जैकेट वाले कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है ताकि यात्रियों को मदद मिल सके और अव्यवस्था न फैले.
पटना के रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर: रविवार को पटना जंक्शन पर दानापुर जोन के डीआरएम, रेल आईजी, रेल एसपी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. उन्होंने स्टेशन और स्टेशन के बाहर के एरिया का मुआयना किया. दानापुर जयंत चौधरी ने बताया कि जिस तरह से नई दिल्ली स्टेशन पर घटना हुई, उसको देखते हुए पटना जंक्शन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्पेशल इंतजाम: भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ और कमर्शियल स्टाफ को तैनात किया गया है. यात्रियों को गाइड करने के लिए कुछ कर्मचारी खास जैकेट पहनेंगे. इससे यात्रियों को मदद आसानी से मिल सकेगी. प्लेटफॉर्म पर भीड़ न हो, इसके लिए अलग होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं. यात्रियों को ट्रेन की जानकारी देने के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम को बेहतर बनाया गया है.
दिल्ली में हादसे के बाद पटना में सतर्कता: डीआरएम ने कहा कि जो भीड़ है उन्हें रिजर्व एरिया में रिप्लेस किया जा रहा है. साथ ही कुंभ को लेकर रोजाना चार ट्रेन चलाई जा रही है. एक और ट्रेन चलाने की बातें चल रही है. भीड़ को पूरी तरह से नियंत्रित रखने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं. पटना के रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं. दिल्ली में हुए हादसे के बाद, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं.
महाकुंभ चलाई जा रही तीन-चार स्पेशल ट्रेनें: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए तीन-चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इससे भीड़ कम करने में मदद मिलेगी. डीआरएम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए अलग जगह बनाई जा रही है. भीड़ को संभालने के लिए अलग से होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं ताकि प्लेटफॉर्म पर अव्यवस्था न फैले.
डीआरएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण: शनिवार को दिल्ली के स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. इसके बाद, रविवार को दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
"पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल का दौरा किया.प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज और एस्केलेटर की जांच की. यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी. यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. दिल्ली जैसी घटना पटना में न हो, इसके लिए पूरी तैयारी है."-जयंत कुमार चौधरी, डीआरएम
ये भी पढ़ें
- 'रात एक बजे फोन आया सब लोग डेथ कर गए', दिल्ली भगदड़ में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत
- दिल्ली भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, 3 बच्चों की गयी जान
- बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख का मुआवजा, CM नीतीश ने दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख
- 'भगदड़ के लिए रेल मंत्री जिम्मेदार' लालू यादव का आरोप- मिसमैनेजमेंट के कारण हुआ हादसा