ETV Bharat / state

केंद्र और राज्य सरकार दलितों के अधिकारों का हनन कर रही है : शिवचंद्र राम

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 8:48 PM IST

सारण में दलित सम्मान सम्मेलन के दौरान राजद नेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने नौकरी में बैकलॉग, प्रमोशन में आरक्षण सहित अन्य कानूनों को खत्म करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में दलित सम्मान सम्मेलन
सारण में दलित सम्मान सम्मेलन

सारणः अंबेडकर रविदास महासंघ की ओर से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पखवारा मनाया जा रहा है. इस दौरान शनिवार को मजरूल हक एकता भवन में दलित सम्मान सम्मेलन का आयोजन (Dalit Samman Samelan in Saran) किया गया. राजद नेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम (Former Minister Shivchandra Ram) ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर दलितों का अधिकार छीनने कर नौकरी में असवरों को कम करने का आरोप लगाया.

पढ़ें- गया में संविधान निर्माता उपेक्षा के शिकार, बाबा साहेब की प्रतिमा को रस्सी से जकड़ा

बाबा साहेब के रास्ते पर चलने की जरूरतः शिवचंद्र राम ने कहा कि आज बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरुरत है और वे दलित समाज के मसीहा हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की ओर से दलितों को ऊपर उठाने के लिए किया गया काम अनुकरणीय और प्रशंसनीय है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकारें दलित विरोधी काम कर रही है. वे लगातार दलितों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं. नौकरी में बैकलॉग, प्रमोशन में आरक्षण सहित अन्य कानूनों को खत्म किया जा रहा है. मौके पर गरखा के राजद विधायक सुरेंद्र राम सहित कई दलित नेता मौके पर मौजूद थे.



''दलित समाज को जगाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम पूरे बिहार में किया जा रहा है. हमारा मकसद दलितों को जगाना है और उनको उनके लिए जो हक है, उसको दिलाना है. आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और हमारे कोटे को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके लिए बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा.'' - शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री

पढ़ें-पूर्व CM जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, कहा- 'बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की मृत्यु साजिश का हिस्सा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारणः अंबेडकर रविदास महासंघ की ओर से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पखवारा मनाया जा रहा है. इस दौरान शनिवार को मजरूल हक एकता भवन में दलित सम्मान सम्मेलन का आयोजन (Dalit Samman Samelan in Saran) किया गया. राजद नेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम (Former Minister Shivchandra Ram) ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर दलितों का अधिकार छीनने कर नौकरी में असवरों को कम करने का आरोप लगाया.

पढ़ें- गया में संविधान निर्माता उपेक्षा के शिकार, बाबा साहेब की प्रतिमा को रस्सी से जकड़ा

बाबा साहेब के रास्ते पर चलने की जरूरतः शिवचंद्र राम ने कहा कि आज बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरुरत है और वे दलित समाज के मसीहा हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की ओर से दलितों को ऊपर उठाने के लिए किया गया काम अनुकरणीय और प्रशंसनीय है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकारें दलित विरोधी काम कर रही है. वे लगातार दलितों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं. नौकरी में बैकलॉग, प्रमोशन में आरक्षण सहित अन्य कानूनों को खत्म किया जा रहा है. मौके पर गरखा के राजद विधायक सुरेंद्र राम सहित कई दलित नेता मौके पर मौजूद थे.



''दलित समाज को जगाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम पूरे बिहार में किया जा रहा है. हमारा मकसद दलितों को जगाना है और उनको उनके लिए जो हक है, उसको दिलाना है. आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और हमारे कोटे को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके लिए बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा.'' - शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री

पढ़ें-पूर्व CM जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, कहा- 'बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की मृत्यु साजिश का हिस्सा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.