ETV Bharat / state

Youth Shot in Chapra: छपरा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, वारदात की वजह तलाश रही पुलिस

बिहार के छपरा में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी (Criminals Shot Person in Chapra) है, जिसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी शख्स नालंदा जिले का बताया जा रहा है जो छपरा में एक एनजीओ में काम कराता है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
छपरा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:50 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में युवक को गोली मारने की घटना (Youth shot in Chapra) सामने आई है. अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी है. मामला दाउदपुर और एकमां के बीच का है. जिसमें सोनू कुमार नाम का एक व्यक्ति जो नालंदा का रहने वाला था वह जख्मी हो गया है. वह छपरा में एक एनजीओ के लिए काम करता था और दाउदपुर से किसी से मिलकर वापस एकमा आ रहा था. इसी बीच अपराधियों ने उसे रोककर बाइक और नकदी लूटने का प्रयास किया, जिसका उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी.

पढ़ें-छपरा में दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, नाजुक हालत में PMCH रेफर


मौके से फरार हुए अपराधी: घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग खड़े हुए. वाकया दिन के लगभग 12:00 बजे के आसपास हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसने घायल को एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया है.

वजह का नहीं हुआ खुलासा: अभी पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है कि अपराधियों ने गोली किस परिस्थिति में मारी है. क्या लूट के उद्देश्य गोली मारी गई है या कोई अन्य दुश्मनी के कारण गोली मारी गई है, फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी है. अभी तक पुलिस कोई भी आधिकारिक बयान देने से बच रही है. गौरतलब है कि बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है और वो दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.


छपरा: बिहार के छपरा में युवक को गोली मारने की घटना (Youth shot in Chapra) सामने आई है. अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी है. मामला दाउदपुर और एकमां के बीच का है. जिसमें सोनू कुमार नाम का एक व्यक्ति जो नालंदा का रहने वाला था वह जख्मी हो गया है. वह छपरा में एक एनजीओ के लिए काम करता था और दाउदपुर से किसी से मिलकर वापस एकमा आ रहा था. इसी बीच अपराधियों ने उसे रोककर बाइक और नकदी लूटने का प्रयास किया, जिसका उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी.

पढ़ें-छपरा में दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, नाजुक हालत में PMCH रेफर


मौके से फरार हुए अपराधी: घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग खड़े हुए. वाकया दिन के लगभग 12:00 बजे के आसपास हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसने घायल को एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया है.

वजह का नहीं हुआ खुलासा: अभी पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है कि अपराधियों ने गोली किस परिस्थिति में मारी है. क्या लूट के उद्देश्य गोली मारी गई है या कोई अन्य दुश्मनी के कारण गोली मारी गई है, फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी है. अभी तक पुलिस कोई भी आधिकारिक बयान देने से बच रही है. गौरतलब है कि बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है और वो दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.