छपरा: बिहार के सारण में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं और वे किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने रविवार की देर रात राघव एग्रीकल्चर एंड वर्कशॉप के संचालक राजन कुमार सिंह को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया (Criminals shot businessman). वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फररा हो गये. वहीं, घायल को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पूरा मामले जिले के अमनौर प्रखंड के भेल्दी थाना क्षेत्र के सरायबख्श की है.
ये भी पढ़ें- Firing In Patna: शादी समारोह के दौरान गोलीबारी, दूल्हे के भाई की इलाज के दौरान मौत
बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमनौर प्रखंड के भेल्दी थाना क्षेत्र के सरायबख्श में रविवार की देर रात करीब दस बजे छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने वर्कशॉप संचालक से रस्सी की मांग की. जब राजन कुमार सिंह रस्सी लेकर बाहर निकले तो अपराधियों ने ये कहते हुए उनपर फायरिंग शुरू कर दी कि उसे मारने के लिए सुपारी दी गई है. इस हादसे में वर्कशॉप संचालक गंभीर रुप से घायल हो गये. पूरे मामले को लेकर पीड़ित द्वारा भेल्दी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.
"दो लोग रात में 10 बजे गोदाम पर पहुंचे और बीडीएस की रस्सी की डिमांड की. जब वह रस्सी लेकर बाहर निकले तो 6 नकाबपोश अपराधी मौजूद थे. एक ने चेहरे का मास्क उतारते हुए कहा मारने की सुपारी दी गई है और फिर फायरिंग शुरू कर दी. दो गोली सीने पर चलाई गई, जो मिस फायर हो गया और लगा नहीं. एक गोली हाथ के पास से गुजरा और हाथ पर बारूद की काफी छींटे पड़े हुए हैं, हाथ जख्मी है. गोली चलने पर जब भागे तब तक एक गोली आकर पैर में लग गई."- राजन कुमार सिंह, घायल
हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस: अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली कमर के नीचे बाएं जांघ में लगकर आर पार हो गई है. गोली लगने के कारण जांघ की हड्डी चकनाचूर हो गई है. फिलहाल घायल का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि जांघ से बारूद का इंफेक्शन खत्म होने के बाद हड्डी का ऑपरेशन किया जाएगा. पूरी घटना को लेकर भेल्दी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. हमलावरों की पहचान की जा रही है.