सारणः बिहार के सारण जिले के गरखा बाजार के चिरांद रोड में भारत फाइनेंस कंपनी से लुटेरों ने 9 लाख 95 हजार 86 रुपए लूट लिए. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इस बात की जानकारी ब्रांच मैनेजर धर्मनाथ वर्मा ने दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी है.
हथियार के बल पर लूटः इस संबंध में भारत फाइनेंस की ओर से बताया गया कि ब्रांच में एक व्यक्ति आया और उसने पूछा कि भारत फाइनेंस का ऑफिस यही है और जब तक वहां के स्टाफ कुछ समझ पाते तब तक बदमाश ने सभी के माथे पर पिस्टल तान दिया. इसके बाद तीन और लोग ब्रांच में घुस गए चारों ने मिलकर पूछा पैसा कहां है और उसके बाद चाबी निकाल कर काउंटर में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए.
"चार लोग थे सभी के पास हथियार था. ऑफिस में घुसने के बाद सभी पर हथियार तान दिया. उसके बाद चाभी मांग कर लूटपाट मचा दी. काउंटर में रखे सारे पैसे लूटकर फरार हो गए. सभी को बाइक से डोरीगंज की तरफ भागते देखा गया है"-धर्मनाथ वर्मा, ब्रांच मैनेजर
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदातः अपराधियों के भागने के बाद ब्रांच मैनेजर नीचे आकर शोर मचाने लगे, जिससे आसपास के लोग जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी डोरीगंज के तरफ भाग निकले हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है, इस आधार पर भी अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः छपरा में एटीएम काटकर 8 लाख 75000 की लूट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ATM किया खाली