सारण: बिहार के सारण में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. पैसे की मांग को लेकर एक पोते ने अपनी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव की है. जहां पोते ने दादी से 2 लाख रुपये की मांग की. नहीं देने पर गोली मार दी. परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मुखिया के भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली, राजद नेताओं ने 24 घंटे में की गिरफ्तार करने की मांग
दादी की गोली मारकर हत्या: मृतक महिला बिशनपुरा गांव की रहने वाली शिवपति देवी (65 वर्ष) थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिवपति देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी. तभी एक बाइक पर तीन लोग पहुंचे और पूछा कि टुन्ना पांडे कहां है. इसके बाद एक युवक ने उन्हें गोली मार दिया और बाइक स्टार्ट कर भाग निकले.
दो लाख रुपये नहीं देने पर मारी गोली: स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी शिवपति देवी को जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवपति देवी के 2 पुत्र हैं. एक टुन्ना पांडे और दूसरे रणविजय पांडे. टुन्ना पांडे मां के साथ गांव पर रहते हैं. जबकि रणविजय पांडे छपरा में रहते हैं.
जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम: स्थानीय लोगों के मुताबिक आज रणविजय पांडे अपने दोनों पुत्रों के साथ बाइक से पहुंचे थे और रणविजय पांडे के पुत्र ने पहले अपने चाचा टुन्ना पांडे की खोज की गई. उनके नहीं मिलने पर अपनी दादी को गोली मारी गई है. गौरतलब है कि दोनों भाई के बीच में जमीन का विवाद चल रहा है और इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि रणविजय पांडे के पुत्र ने अपनी दादी से 2 लाख रुपये की मांग की थी. जिसका टुन्ना पांडे ने विरोध किया था. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं रणविजय पांडे और उनके दोनों पुत्रों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जलालपुर पुलिस ने बताया कि जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.