छपरा: बिहार के छपरा में पूर्व विधायक के भाई ने भतीजे को गोली मारी है. घटना सारण जिले के गौरा ओपी थाना इलाके के नरहरपुर की है. जहां निर्माण कार्य के दौरान छपरा के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामप्रवेश राय के परिवार के लोगों का आपस में विवाद हो गया. जिसके बाद पूर्व विधायक के भाई ने अपने ही सगे संबंधियों पर राइफल से गोली चला दी. गोली लगने से दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सदर अस्पताल लाया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए एक घायल को पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Murder In Saran: छपरा में शराबी बेटे की करतूत, शराब पीने के लिए पिता ने पैसे नहीं दिए तो गला रेतकर मार डाला
पूर्व विधायक के भाई ने भतीजे को गोली मारी: नरहरपुर पूर्व विधायक का पैतृक गांव है. पूर्व विधायक के पुत्र आनंद कुमार ने बताया कि उसे सूचना मिली कि गांव के खैनिया बाबा स्थान के पास एक शेड का निर्माण हो रहा था, जिसके स्थान परिवर्तन की मांग पूर्व विधायक के छोटे भाई जयराम राय कर रहे थे. सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने भी जयराम राय का विरोध उनके साथ मिलकर किया. उसके बाद जयराम राय राइफल लेकर आए और गोली चला दी.
गोलीबारी में दो लोग घायल: इस गोलीबारी में शत्रुघ्न राय को जांघ में और राजन राय के पेट मे गोली लगी है. घायल राजन राय की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि शत्रुघ्न का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई है. आनंद कुमार मढ़ौरा भाग एक से खुद जिला पार्षद हैं.
"शेड निर्माण को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी दौरान जयराम राय ने फायरिंग शुरू कर दी. उनको भी खदेड़ कर गोली मारने के लिए जयराम राय ने पांच राउंड फायरिंग की लेकिन भाग्यवश उनको गोली नहीं लगी लेकिन इस गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं. जिनमें से एक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है"- आनंद कुमार, पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के पुत्र सह जिला पार्षद