ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को सोनपुर पुलिस ने किया बरामद, पटना जाते समय हुआ था अपहरण

सोनपुर पुलिस ने शिक्षा विभाग के अपहृत अधिकारी को सकुशल बरामद कर लिया. बिहार में शिक्षा विभाग के एडीपीसी का बदमाशों ने रविवार की रात सोनपुर से अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने चालक को मारपीट कर भगा दिया था. पढ़ें, विस्तार से.

सोनपुर पुलिस
सोनपुर पुलिस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 5:03 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के सोनपुर से अगवा शिक्षा विभाग के अधिकारी को सोनपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. रविवार की रात डॉ उदय कुमार उज्जवल का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आशंका जतायी जा रही है कि फिरौती के लिए इस कांड को अंजाम दिया गया होगा.

क्या है मामलाः सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि "हाजीपुर से पटना जाने के क्रम में अपराधियों ने सोनपुर में हाजीपुर शिक्षा विभाग के एडीपीडीसी डॉ उदय कुमार उज्जवल का अपहरण कर लिया था. उनका अपहरण करने के बाद उन्हीं के वाहन से हाजीपुर की तरफ ले जाया गया. इस संबंध में सोनपुर थाना में कांड संख्या 11 91/ 23 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया. अपहृत अधिकारी व उनके वाहन को वैशाली जिला से सकुशल बरामद कर लिया."

पुलिस कर रही जांच: बताया जाता है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के अपहृत अधिकारी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इस आशय की जानकारी सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने दी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

निजी दुश्मनी तो नहींः पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस इस कांड में निजी दुश्मनी का एंगल भी ढूंढ रही है. इस बात की भी चर्चा हो रही है कि अपहरण के बाद बदमाश शिक्षा विभाग के अधिकारी को किसी सुरक्षित ठिकाने पर क्यों नहीं ले गये. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

छपरा (सारण): बिहार के सोनपुर से अगवा शिक्षा विभाग के अधिकारी को सोनपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. रविवार की रात डॉ उदय कुमार उज्जवल का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आशंका जतायी जा रही है कि फिरौती के लिए इस कांड को अंजाम दिया गया होगा.

क्या है मामलाः सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि "हाजीपुर से पटना जाने के क्रम में अपराधियों ने सोनपुर में हाजीपुर शिक्षा विभाग के एडीपीडीसी डॉ उदय कुमार उज्जवल का अपहरण कर लिया था. उनका अपहरण करने के बाद उन्हीं के वाहन से हाजीपुर की तरफ ले जाया गया. इस संबंध में सोनपुर थाना में कांड संख्या 11 91/ 23 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया. अपहृत अधिकारी व उनके वाहन को वैशाली जिला से सकुशल बरामद कर लिया."

पुलिस कर रही जांच: बताया जाता है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के अपहृत अधिकारी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इस आशय की जानकारी सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने दी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

निजी दुश्मनी तो नहींः पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस इस कांड में निजी दुश्मनी का एंगल भी ढूंढ रही है. इस बात की भी चर्चा हो रही है कि अपहरण के बाद बदमाश शिक्षा विभाग के अधिकारी को किसी सुरक्षित ठिकाने पर क्यों नहीं ले गये. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः महिला सिपाहियों के सिर चढ़ा रील्स बनाने का जुनून, वर्दी में ही बोधगया मंदिर परिसर में बनाया वीडियो, वायरल होते ही उठे सवाल

इसे भी पढ़ेंः Chapra Crime News: छपरा से अपहृत बच्चा 10 घंटे के अंदर पटना के अगम कुआं से सकुशल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.