छपरा (सारण): बिहार के सारण में चोरों की बुरी नजर अब भगवानों पर पड़ गयी है. बुधवार को चोरों ने बजरंगबली की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर फरार हो गये. दरअसल, रिवील गंज थाना क्षेत्र में सिमरिया में पहाड़ी बाबा मठ से चोरों ने 42 किलो के अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली. वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: सारण में अष्टधातु से बनी बजरंगबली की मू्र्ति चोरी, लाखों रुपए की है प्रतिमा
सारण में हनुमान की मूर्ति चोरी : मूर्ति चोरी की घटना की जानकारी उस समय हुई जब महंत इंद्र मणि दास शास्त्री मंदिर पहुंचे थे. मंदिर पहुंच कर देखा तो चाबी गायब थी और मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति नहीं थी. चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुड़ गई. घटना की सूचना पाकर रिवील गंज थाने के थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू कर दी है.
"चोरों ने भागवान हनुमान जी की मूर्ती चोरी कर ली है. करीब 42 किलो की अष्ठधातु की मूर्ती लेकर भाग गये.चोरों ने पहले चाबी चुराई और फिर मंदिर का मुख्य दरवाजा खोलकर मूर्ती की चोरी कर ली.चोरों ने फिर मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया. चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."-महत इंद्र मणि दास शास्त्री
42 किलो की अष्टधातु की मूर्ती: बताया जाता है कि इस स्थान का बहुत ही पौराणिक महत्व है और रिवील गंज क्षेत्र बजरंगबली का ननिहाल माना जाता है.चोरों ने हनुमान जी की लगभग 42 किलो की अष्टधातु की मूर्ती चोरी कर ली है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द प्रशासन मूर्ति को बरामद कर और चोरों की गिरफ्तारी करें.
मंदिर में दो बार हो चुकी है चोरी: बताया जाता है कि इस मंदिर में पहले भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. वर्ष 1998 में चोरों के द्वारा माता सीता, भगवान श्री राम और भगवान लक्ष्मण की मूर्ति की चोरी कर ली थी. पुलिस अब तक बरामद मूर्ति को बरामद नहीं कर सकी है. वहीं बुधवार को चोरों ने मंदिर से हनुमान की मूर्ति की चोरी कर ली.