ETV Bharat / state

Chapra Crime : सारण में बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में 3 होमगार्ड के जवान गिरफ्तार - sand mafia in Saran

छपरा में एक बार फिर बालू माफिया से साठगांठ के चलते सारण एसपी ने 3 होमगार्ड के जवानों पर गाज गिराई है. उन्हें न सिर्फ गिरफ्तार कराया बल्कि उन्हें जेल भेज दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 6:49 PM IST

छपरा : बिहार के सारण जिले में एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में तीन होमगार्ड के जवानों को सलाखों के पीछे भेज दिया. दरअसल, सारण एसपी ने एक बार फिर डोरीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू के परिवहन के मामले में होमगार्ड जवानों की संलिप्ता की जानकारी मिलने पर उन पर कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- Naxalite Pramod Mishra Arrested : कौन है माओवादी प्रमोद मिश्रा ? जिसपर 1 करोड़ के ईनाम का था प्रस्ताव

बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में कार्रवाई : एसपी ने पहले इस बात की मुख्यालय डीएसपी सौरभ जायसवाल ने जांच की और इस दरमियान होमगार्ड जवानों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया. इस मामले में 3 होमगार्ड जवानों की संलिप्तता सामने आई. यह लोग बालू माफियाओं से मिले हुए थे और पासिंग की जानकारी देते थे और पासिंग में मदद भी करते थे.

3 होमगार्ड जवान को भेजा गया जेल : सारण एसपी डॉ गौरव मंगला को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश मुख्यालय डीएसपी को दिया मुख्यालय डीएसपी ने इसकी जांच की और मामला सही पाया गया. उसके बाद पासिंग एजेंट और तीन जवान पर डोरीगंज थाना में प्राथमिक की दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया. जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. सरण एसपी द्वारा अवैध कार्यों में लगे पुलिस कर्मियों पर बराबर कार्रवाई की जा रही है. इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

इसके पहले भी हुई है कार्रवाई : जिन होम गार्ड जवानों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम पहलाद कुमार राय, बिट्टू कुमार तथा मनोज कुमार मांझी है. यह सभी डोरीगंज थाना में पद स्थापित थे. इन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि इसके पूर्व सरण एसपी ने अवैध वसूली के आरोप में छपरा के मुफस्सिल थाना के चार कर्मियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. जिसमें एक महिला एएसआई भी थी.

छपरा : बिहार के सारण जिले में एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में तीन होमगार्ड के जवानों को सलाखों के पीछे भेज दिया. दरअसल, सारण एसपी ने एक बार फिर डोरीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू के परिवहन के मामले में होमगार्ड जवानों की संलिप्ता की जानकारी मिलने पर उन पर कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- Naxalite Pramod Mishra Arrested : कौन है माओवादी प्रमोद मिश्रा ? जिसपर 1 करोड़ के ईनाम का था प्रस्ताव

बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में कार्रवाई : एसपी ने पहले इस बात की मुख्यालय डीएसपी सौरभ जायसवाल ने जांच की और इस दरमियान होमगार्ड जवानों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया. इस मामले में 3 होमगार्ड जवानों की संलिप्तता सामने आई. यह लोग बालू माफियाओं से मिले हुए थे और पासिंग की जानकारी देते थे और पासिंग में मदद भी करते थे.

3 होमगार्ड जवान को भेजा गया जेल : सारण एसपी डॉ गौरव मंगला को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश मुख्यालय डीएसपी को दिया मुख्यालय डीएसपी ने इसकी जांच की और मामला सही पाया गया. उसके बाद पासिंग एजेंट और तीन जवान पर डोरीगंज थाना में प्राथमिक की दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया. जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. सरण एसपी द्वारा अवैध कार्यों में लगे पुलिस कर्मियों पर बराबर कार्रवाई की जा रही है. इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

इसके पहले भी हुई है कार्रवाई : जिन होम गार्ड जवानों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम पहलाद कुमार राय, बिट्टू कुमार तथा मनोज कुमार मांझी है. यह सभी डोरीगंज थाना में पद स्थापित थे. इन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि इसके पूर्व सरण एसपी ने अवैध वसूली के आरोप में छपरा के मुफस्सिल थाना के चार कर्मियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. जिसमें एक महिला एएसआई भी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.