सारण(छपरा): बिहार में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में सारण जिले में टीकाकरण की शुरुआत छपरा सदर अस्पताल के सफाई कर्मी दंपति को टीका देने के साथ हुई.
डीएम के नेतृत्व में दिया गया पहला टीका
सारण जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचरण देवरी के नेतृत्व में सफाई कर्मी दंपत्ति को पहला टीका लगाया गया और इसके बाद उन्हें आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. डीएम ने बताया कि जिले में 9 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है और सभी जगह पर प्रतिदिन 100 लोगों को यह टीका दिया जाएगा.
टीका पाने वाले लोग दिखे उत्साहित
वहीं, जिले में पहला टीका पाने वाले सफाई कर्मी दंपत्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं, इस टीकाकरण कार्यक्रम में सभी अस्पताल कर्मियों में भी काफी उत्साह था और जिन व्यक्तियों को टीका लगा है वह भी काफी प्रफुल्लित है.
बिहार में 300 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन
जिन 300 स्थानों पर टीकाकरण का होना है, उनमें सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, 5 प्राइवेट कॉलेज (किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, राहेतास एवं सहरसा), 21 सदर अस्पताल, 17 अनुमंडलीय अस्पताल, 208 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी एवं सीएचसी), 1 नर्सिंग स्कूल (बक्सर), 3 रेफरल अस्पताल एवं शेष 36 प्राइवेट संस्थान शामिल हैं.