सारण: जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रखंडो में कोरोना जांच के लिए नोडल अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिले के सभी प्रखंडो में नोडल अधिकारी जाकर वहां से ग्रामीणों का सैंपल इकट्ठा करेंगे. इसके साथ ही उन सैंपलों की जांच रिपोर्ट तैयार करके संबंधित अधिकारियों को सौंपेंगे. अगर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इस तरह के मरीजों को तुरंत आइसोलेशन सेंटर में भेजा जाएगा.
सैंपल जांच हेतु डोर टू डोर एंबुलेंस सेवा
सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाले इलाके को सील करने की कार्रवाई की जएगी. साथ ही सम्बन्धित लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा. सोनपुर के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर से कोरोना वायरस सैंपल जांच हेतु डोर टू डोर एंबुलेंस सेवा के तहत कार्य शुरु किया गया है. इसको लेकर कोरोना नोडल अधिकारी ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पहल पर एंबुलेंस सेवा को रवाना किया.
53 लोगों का सैंपल भेजा गया पटना
कोरोना नोडल अधिकारी ने बताया कि इस सेवा के बहाल होने से प्रवासी लोगों को आइसोलोशन केंद्र में आने में हो रही कठिनाइयों से निजात मिलेगी. वहीं, परसा के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों का जायजा लेने के लिए कोरोना नोडल अधिकारी अपने मेडिकल टीम के साथ सेंटर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई राज्यों से आए प्रवासी लोगों का पंजीकरण करते हुए 53 लोगों की सैंपल कलेक्ट कर उस सैंपल को पटना भेजा दिया है. वहीं, राज्य सरकार के आदेशानुसार पूरे जिले के सभी क्वॉरंटाइन सेंटरों पर रह रहे लोगों का सैंपल इकठ्ठा करके जांच हेतु भेजा जाएगा.