छपराः पूर्वोत्तर रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान भी निर्माण और विकास कार्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. ये बातें पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने कही. उन्होंने कहा कि छपरा मांझी रेलखंड के दोहरीकरण का काम वर्ष 2020 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.
जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा
प्रबंधक विजय कुमार पंजियार छपरा-मांझी रेल लाईन दोहरीकरण के कार्यों का जायजा लेने छपरा जंक्शन पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि छपरा से औड़िहार तक के दोहरीकरण का काम दिसम्बर 2021 तक पूर्ण हो जाएगा. साथ ही छपरा जंक्शन यार्ड की रिमॉडलिंग का कार्य भी निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है.
2021 के दिसंबर तक तीन नये प्लेटफार्म
यार्ड के रिमाडलिंग का कार्य छपरा मांझी दोहरीकरण के साथ ही पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही छपरा जंकशन और छपरा कचहरी के बीच थर्ड लाइन का भी निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि पहले चरण के यार्ड के रिमॉडलिंग का काम इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया की 2021 के दिसंबर तक छपरा जंक्शन के सेकेंड इंट्री गेट और तीन नये प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में काम शरू कर दिया गया है.
'घाघरा नदी पर रेलवे पुल निर्माण 2022 तक होगा पूरा'
विजय कुमार पंजियार ने ये भी कहा कि छपरा से औड़िहार रेलखण्ड पर मांझी और बकुलाहा के बीच घाघरा नदी पर बनने वाले रेलवे पुल के निर्माण का काम दिसम्बर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा की लॉकडाउन के दौरान भी रेलवे ने निर्माण और विकास का काम काफी तेजी के साथ पूरा किया है. खासकर विधुतीकरण, दोहरीकरण और पुल पुलिया का निर्माण कराने में महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है.