ETV Bharat / state

छपरा में ROB का निर्माण कार्य शुरू, अगस्त 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य

छपरा से बनियापुर होते हुए सलेमपुर तक जाने वाली एनएच-331 पर संयुक्त रूप से बनने वाले इस आरओबी की लंबाई लगभग 1.393 किलोमीटर की होगी. वहीं, इसकी बाहरी चौड़ाई 12.9 मीटर की होगी, जबकि अंदर में रोड की चौड़ाई 10.5 मीटर की होगी.

chhapra
chhapra
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:58 AM IST

छपरा: शहर के पश्चिमी क्षेत्र में छपरा-सलेमपुर वाया बनियापुर एनएच-331 पर दूसरे रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस साल के अगस्त तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके निर्माण से लोगों को महाजाम से निजात मिल जाएगी.

2017 में ही मिली थी स्वीकृति
केंद्र सरकार की भूतल परिवहन विभाग द्वारा रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए लगभग 61 करोड़ 99 लाख 4000 रुपये की योजना की स्वीकृति 2017 में ही दी जा चुकी थी. इसके निर्माण से छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, मलमलिया मार्ग से गुजरते हुए महम्मदपुर तक जाने वाले वाहनों को दो-दो रेलवे ढाला के बंद होने की स्थिति में लंबी अवधि तक अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

chhapra
छपरा में ROB का निर्माण कार्य शुरू

निर्माण कार्य हो चुका है शुरू
छपरा-बलिया रेल खंड व छपरा-सिवान रेल खंड में पड़ने वाले समपार संख्या-51 के पास आरओबी बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही वहां निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया जा चुका है.

chhapra
जाम की समस्या से झूजते हैं लोग

1.393 किलोमीटर होगी लंबाई
छपरा से बनियापुर होते हुए सलेमपुर तक जाने वाली एनएच-331 पर संयुक्त रूप से बनने वाले इस आरओबी की लंबाई लगभग 1.393 किलोमीटर की होगी. वहीं निर्माण कार्य में लगी हरियाणा की गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के वरीय सर्वे इंजीनियर नित्यानंद नायक ने बताया कि इस रेल ओवरब्रिज की बाहरी चौड़ाई 12.9 मीटर की होगी जबकि अंदर में रोड की चौड़ाई 10.5 मीटर की होगी.

अगस्त 2020 से शुरू हो सकता है रेल ओवरब्रिज

फुटपाथ का भी होगा निर्माण
वहीं, आरओबी के दोनों तरफ पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए नाला के ऊपर फुटपाथ का निर्माण भी किया जाना है. जिससे आरओबी से गुजरने वाले वाहनों के परिचालन में न तो कमी आएगी और ना ही किसी प्रकार के जाम की संभावना रहेगी.

बता दें कि ट्रेनों के गुजरने के दौरान दोनों रेलवे ढाला बंद कर दी जाती है. इस कारण वहां लंबे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यदि यहां आरओबी बन जाता है तो लोगों को इस महाजाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.

छपरा: शहर के पश्चिमी क्षेत्र में छपरा-सलेमपुर वाया बनियापुर एनएच-331 पर दूसरे रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस साल के अगस्त तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके निर्माण से लोगों को महाजाम से निजात मिल जाएगी.

2017 में ही मिली थी स्वीकृति
केंद्र सरकार की भूतल परिवहन विभाग द्वारा रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए लगभग 61 करोड़ 99 लाख 4000 रुपये की योजना की स्वीकृति 2017 में ही दी जा चुकी थी. इसके निर्माण से छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, मलमलिया मार्ग से गुजरते हुए महम्मदपुर तक जाने वाले वाहनों को दो-दो रेलवे ढाला के बंद होने की स्थिति में लंबी अवधि तक अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

chhapra
छपरा में ROB का निर्माण कार्य शुरू

निर्माण कार्य हो चुका है शुरू
छपरा-बलिया रेल खंड व छपरा-सिवान रेल खंड में पड़ने वाले समपार संख्या-51 के पास आरओबी बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही वहां निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया जा चुका है.

chhapra
जाम की समस्या से झूजते हैं लोग

1.393 किलोमीटर होगी लंबाई
छपरा से बनियापुर होते हुए सलेमपुर तक जाने वाली एनएच-331 पर संयुक्त रूप से बनने वाले इस आरओबी की लंबाई लगभग 1.393 किलोमीटर की होगी. वहीं निर्माण कार्य में लगी हरियाणा की गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के वरीय सर्वे इंजीनियर नित्यानंद नायक ने बताया कि इस रेल ओवरब्रिज की बाहरी चौड़ाई 12.9 मीटर की होगी जबकि अंदर में रोड की चौड़ाई 10.5 मीटर की होगी.

अगस्त 2020 से शुरू हो सकता है रेल ओवरब्रिज

फुटपाथ का भी होगा निर्माण
वहीं, आरओबी के दोनों तरफ पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए नाला के ऊपर फुटपाथ का निर्माण भी किया जाना है. जिससे आरओबी से गुजरने वाले वाहनों के परिचालन में न तो कमी आएगी और ना ही किसी प्रकार के जाम की संभावना रहेगी.

बता दें कि ट्रेनों के गुजरने के दौरान दोनों रेलवे ढाला बंद कर दी जाती है. इस कारण वहां लंबे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यदि यहां आरओबी बन जाता है तो लोगों को इस महाजाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
SLUG:-CONSTRUCTION OF ROB STARTED IN CHAPRA
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:- छपरा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में छपरा-सलेमपुर भाया बनियापुर एनएच 331 पर श्यामचक के निकट रेलवे ढाला पर शहर का दूसरा रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जो अगस्त 2020 तक पूरा कर सारण वासियों को सौंप दिया जाएगा. इस ओवरब्रिज के निर्माण से छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, मलमलिया मार्ग से गुजरते हुए महम्मदपुर तक जाने वाले वाहनों को दो-दो रेलवे ढाला के बंद होने की स्थिति में लंबी अवधि तक अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

छपरा-बलिया रेल खंड व छपरा-सिवान रेल खंड में पड़ने वाले समपार संख्या 51 के समीप आरओबी बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी करने के साथ ही निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया जा चुका है.




Body:छपरा से बनियापुर होते हुए सलेमपुर तक जाने वाली एनएच 331 पर श्यामचक से उत्तर दोनों रेलवे ढाला पर संयुक्त रूप से बनने वाले इस आरओबी की लंबाई लगभग 1.393 किलोमीटर की होगी, वहीं निर्माण कार्य में लगी हरियाणा की गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के वरीय सर्वे इंजीनियर नित्यानंद नायक ने ईटीवी भारत से कहा कि इस रेल ओवरब्रिज की बाहरी चौड़ाई 12.9 मीटर की होगी जबकि अंदर में रोड की चौड़ाई 10.5 मीटर की होगी.

वहीं आरओबी के दोनों तरफ पैदल चलने वाली यात्रियों के लिए नाला के ऊपर फुटपाथ का निर्माण भी किया जाना है जिससे आरओबी से गुजरने वाले वाहनों के परिचालन में न तो कमी आएगी और ना ही भयंकर जाम की संभावना रहेगी, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2020 के अंत तक सारण वासियों को इसकी सौगात मिल सकती है लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि शिलान्यास के बाद से ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का सहयोग न मिलने के कारण विलंब भी हो सकता है.

byte:-नित्यानंद नायक, वरीय सर्वे इंजीनियर, गावर कंस्ट्रक्शन कम्पनी, हरियाणा


Conclusion:बताते चलें कि दोनों रेलवे ढाला के बंद होने पर वाहनों के महाजाम में फंसे होने के बाद जब रेलवे ढाला खुलता है तो एनएच 19 (हाजीपुर-गाजीपुर मार्ग) जो छपरा शहर से होकर गुजरता हैं के पश्चिमी क्षेत्र में दिन हो या रात कभी भी दर्जनों बार महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है यदि आरओबी बन जाता है तो महा जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.

एनएच 331 पर श्यामचक से उत्तर मगाईडीह तक लगभग 1.4 किलोमीटर की दूरी में बनने वाले रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की भूतल परिवहन विभाग द्वारा लगभग 61 करोड़ 99 लाख ₹4000 रुपये की योजना की स्वीकृति वर्ष 2017 में ही दी जा चुकी थी साथ ही साथ राशि भी उपलब्ध करा दी गई थी जबकि अगस्त 2018 में इसका शिलान्यास भी होना था लेकिन वर्ष 2019 के फरवरी में महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा इसका शिलान्यास आनन फ़ानन में किया गया.

PTC:-धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, ईटीवी भारत, सारण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.